'बहरा नहीं हूं मैं...', IPL से पहले Animal लुक में नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, फैंस भी रह गए हैरान
Mahendra Singh Dhoni New Look with E Motorad: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक वीडियो में नए लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें धोनी एनिमल फिल्म का डायलॉग भी बोल रहे हैं.

M S Dhoni New Look: संदीप रेड्डी वांगा के डारयरेक्शन में बनी एनिमल फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में नजर आया रणबीर कपूर का लुक काफी वायरल हुआ था. रणबीर कपूर के इसी लुक को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं. एमएस धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें वो एनिमल फिल्म के डायलॉग बोलते भी नजर आ रहे हैं.
साइकिल पर सवार हुए एमएस धोनी
एमएस धोनी ने ई-मोटोराड के लिए एक विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन में धोनी के साथ एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन में ही धोनी संदीप रेड्डी वांगा से कहते हैं कि 'सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं'. इस विज्ञापन में धोनी के डायलॉग के साथ ही स्टाइल भी एनिमल के रणविजय की तरह है.
My favourite animal is when DHONI remembers who he is 🔥 pic.twitter.com/Jgr3MDO28f
— EMotorad (@e_motorad) March 18, 2025
E-Motorad के प्रोडक्ट
ई-मोटोराड इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी है, जो कि रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है. इस ब्रांड की ई-साइकिल सिंगल चार्जिंग में 80 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा करती हैं. ये कंपनी प्रीमियम साइकिल बनाती है. इस कंपनी की साइकिल में T-Rex Air का नाम है, जो पांच कलर वेरिएंट के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 34,999 रुपये है. इस ब्रांड का एक और मॉडल T-Rex+ V3 है, जिसकी कीमत 44,999 रुपये है.
इलेक्ट्रिक साइकिल की एसेसरीज
ई-मोटोराड इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के साथ ही इससे जुड़ी एसेसरीज भी बनाती है. इसमें हेलमेट, पंप, लॉक, लाइट्स, फेंडर, बैग, मोबाइल होल्डर, सैडल कवर, कैरियर और बोटल कैज जैसे सामान शामिल हैं. इन सभी चीजों की जरूरत प्रोफेशनल राइडर्स को होती है.
यह भी पढ़ें
Honda Shine के बढ़ गए दाम, अब इस बेहतर माइलेज देने वाली बाइक के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















