L'Atelier Citroen Workshop: सिट्रोएन के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएं
Citroen Festive Service Offers के तहत ग्राहक कंपनी के ट्रेंड टेक्नीशियन के द्वारा अपनी गाड़ी को चेक करवा सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें अन्य कई वैल्यू ऐडेड सेवाओं के फायदे भी मिलेंगे.

Citroen India Festive Service Offers: फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन (Citroen) भारतीय बाजार में अपनी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) हैचबैक और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) एसयूवी के साथ अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी ग्राहकों की की सुविधा के लिए 1 महीने तक के लिए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक फेस्टिवल सर्विस ऑफर्स देने वाली है. इसके तहत कंपनी के मौजूदा ग्राहक L'Atelier Citroen वर्कशॉप का फायदा 20 शहरों में ले सकेंगे.
क्या मिलेंगे फायदे?
सिट्रोएन ने अपने इस Citroen Festive Service Offers में ग्राहकों को कई फायदे देने की घोषणा की है, जिसमें उन्हें सर्विस विजिट करने पर आकर्षक गिफ्ट मिलेगा. साथ में ग्राहकों को अंडरबॉडी एंटी-रस्ट ट्रीटमेंट, एक्सटीरियर/इंटीरियर केयर और कार केयर ट्रीटमेंट पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं कुछ चुनिंदा एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज पर भी 20% का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही इन कारों के वॉरंटी पैकेज पर भी फेस्टिव ऑफर मिलेगा.
कई और भी हैं फायदे
भारत के लिए सिट्रोएन इंडिया कंपनी के हेड सौरभ वत्स सिट्रोएन के इस फेस्टिव सर्विस ऑफर्स प्रारंभ होने के अवसर पर बताया कि कंपनी इस ऑफर के तहत हाई क्वॉलिटी कस्टमर एक्सपीरियंस देने पर ध्यान देगी, जैसा कि कंपनी की पॉलिसी है. उन्होंने कहा कि वे पूरे महीने चलने वाले फेस्टिव सर्विस कैंप की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए उत्साहित हैं. हमारे कस्टमर्स कंपनी के ट्रेंड टेक्नीशियन के द्वारा अपनी गाड़ी को चेक करवा सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें अन्य कई वैल्यू ऐडेड सेवाओं के फायदे भी मिलेंगे. ग्राहक 20 शहरों में इस फेस्टिव सर्विस कैंपेन के तहत सिट्रोन एल'एटेलियर वर्कशॉप में अतिरिक्त जानकारी के लिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- देश की सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल हुई Taigun और Kushaq
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























