Kia लेकर आ रही पहला Pick-Up Truck, अगले साल 2025 में होगी लॉन्चिंग
Kia Tasman First Pick-Up Truck: किआ ने अपने पहले पिक-अप ट्रक को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इस सेगमेंट में डेब्यू के साथ ही किआ को कई बड़ी कंपनियों से टक्कर देखने को मिल सकती है.

Kia Tasman First Pick-Up Truck: किआ ने कारों के साथ ही अब पिक-अप ट्रक बनाने की शुरुआत भी कर दी है. साल 2025 में पिक-अप ट्रक सेगमेंट में किआ कदम रखने वाली है. किआ ने इस नए पिक-अप ट्रक को तस्मान (Tasman) नाम दिया है. किआ अपने इस नए ट्रक के साथ पिक-अप ट्रक सेगमेंट में ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है. इस नए ट्रक को कंपनी कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के मार्केट में लॉन्च करेगी.
किआ के पिक-अप ट्रक का पावरट्रेन होगा दमदार- रिपोर्ट्स
किआ के पहले पिक-अप ट्रक में 2.लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन लगा हो सकता है. साथ ही इसमें 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी कंपनी दे सकती है. ये कंपनी ऑल-व्हील ड्राइव या 4*4 ऑफर के साथ इस ट्रक को ला सकती है. किआ आने वाले समय में इस ट्रक की परफॉर्मेंस पर काम करते हुए V6 पावरट्रेन भी दे सकती है. लेकिन, अभी कंपनी ने इस ट्रक के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.
किआ तस्मान की होगी इन कंपनी से टक्कर
किआ तस्मान (Kia Tasman) के पिक-अप ट्रक सेगमेंट में डेब्यू के साथ ही कई बड़ी कंपनियों से टक्कर देखने को मिलने वाली है. फोर्ड रेंजर, हुंडई सांता क्रूज और फॉक्सवैगन Amarok के साथ किआ तस्मान की राइवल कंपनी हो सकती हैं. हाल ही में किआ ने अपने पिक-अप ट्रक को टेस्टिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर उतारा था. भारत में किआ के इस ट्रक के आने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
किआ की ये गाड़ी मचाएंगी भारत में धमाल
किआ का पिक-अप ट्रक तो नहीं, लेकिन कंपनी अपनी नई एसयूवी भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. किआ की नई एसयूवी Clavis साल 2024 के आखिर या साल 2025 की शुरुआत में इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकती है. किआ अपनी थ्री-रो इलेक्ट्रिक SUV EV9 की लॉन्चिंग की घोषणा भी कर चुकी है. साल 2024 में ये ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च होगी.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























