Kia Sonet Facelift: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई किआ सोनेट फेसलिफ्ट, जानिए क्या मिलेंगे अपडेट
नई सोनेट का मुकाबला टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से होगा. संबंधित कंपनियां इन दोनों कारों को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली हैं.

2024 Kia Sonet: भारत में पहली बार किआ सोनेट फेसलिफ्ट को देखा गया है. यह एक मिड-साइकिल अपडेट है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के कारण यह एसयूवी ग्राहकों को अधिक पसंद आ सकती है. हालांकि इसके इस साल लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है. लेकिन इससे मुकाबला करने के लिए टाटा और महिंद्रा क्रमशः फेसलिफ्टेड नेक्सन और एक्सयूवी300 को अधिक फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. सोनेट के नए फीचर्स मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
स्टाइलिंग और फीचर्स
अधिकांश स्टाइलिंग अपडेट इसके फ्रंट और रियर में दिए गए हैं. इस एसयूवी में नए हेडलाइट्स के साथ-साथ डीआरएल मिलने की उम्मीद है जो बम्पर के निचले हिस्से जाते हैं. इसमें एक नए डिजाइन का बंपर और फ्रंट ग्रिल भी मिलने की संभावना है. इन अपडेट से इस एसयूवी को एक स्पोर्टियर प्रोफाइल मिलेगा. साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है. इसमें कुछ नए कलर ऑप्शंस देखने को मिल सकते हैं. इसके दरवाजे के पैनल में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इसके क्रोम विंडो लाइनिंग, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और बॉडी-कलर रियर व्यू मिरर मौजूदा मॉडल के समान ही हैं. इसमें लाल ब्रेक कैलिपर्स दिए जा सकते हैं.
फीचर्स
सोनेट फेसलिफ्ट के अंदर कुछ बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक नया डैशबोर्ड, 10.25-इंच का ड्यूल स्क्रीन सेटअप, डैशकैम और 360° सराउंड व्यू कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर में भी डैशकैम दिया गया है. इस एसयूवी में पहले से ही बोस ऑडियो, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर और स्मार्ट एयर प्यूरीफायर जैसी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
किसी होगा मुकाबला
नई सोनेट का मुकाबला टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से होगा. संबंधित कंपनियां इन दोनों कारों को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली हैं. XUV300 में एक पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है, जबकि नेक्सन फेसलिफ्ट में 360° कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक अधिक पॉवरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा फॉर्च्यूनर को मिले बड़े अपडेट, अब अधिक सुरक्षा और कंफर्ट फीचर्स से है लैस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























