GST कटौती का असर! 4.48 लाख रुपये तक सस्ती हुईं kia की कारें, जानें कितनी होगी बचत
Kia India ने GST कटौती के बाद अपने सभी मॉडल्स की कीमतें कम कर दी हैं. कंपनी ने Carnival पर सबसे ज्यादा 4.48 लाख रुपये और Carens पर 48,000 रुपये से ज्यादा की कटौती की है. आइए विस्तार से जानते हैं.

GST कटौती का फायदा अब Kia India के ग्राहकों को भी मिल रहा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने पूरे लाइनअप की कीमतें कम करेगी. इसका मतलब है कि ग्राहक अब Kia Seltos, Kia Sonet और Kia Carens जैसी पॉपुलर कारें पहले से कम दाम पर खरीद पाएंगे. कंपनी का कहना है कि यह छूट सिर्फ चुनिंदा मॉडल्स पर नहीं बल्कि सभी गाड़ियों पर लागू होगी. आइए विस्तार से जानते हैं.
कितनी होगी बचत?
- कंपनी ने अपने कई मॉडल्स की कीमतें घटा दी हैं. नए GST रेट लागू होने के बाद ग्राहकों को अलग-अलग कारों पर छूट मिलेगी. Carens पर सबसे कम 48,513 रुपये और Carnival पर सबसे ज्यादा 4,48,542 रुपये की छूट दी गई है. छोटे इंजन वाली गाड़ियों पर छूट कम है जबकि बड़े इंजनों वाली कारों पर ज्यादा फायदा मिल रहा है. उदाहरण के तौर पर, Sonet पर 1,64,471 रुपये, Ceros पर 1,86,003 रुपये, Seltos पर 75,372 रुपये, Carens पर 48,513 रुपये, Carens Clavis पर 78,674 रुपये और Carnival पर 4,48,542 रुपये की छूट मिल रही है. इसका मतलब है कि जितनी बड़ी गाड़ी होगी, उतनी ही ज्यादा छूट मिलेगी. छोटे इंजन वाली गाड़ियों पर कीमत कम होने की वजह से फायदा भी थोड़ा कम है.
ऑटो सेक्टर के लिए नई राहत
- GST काउंसिल ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया था, जिसके तहत कारों और SUVs पर टैक्स दरों को घटा दिया गया है. पहले छोटी और मिड-साइज गाड़ियों पर जहां 28% तक GST लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है. वहीं, बड़ी और लग्जरी SUVs पर भी टैक्स का बोझ कम हुआ है. इस फैसले से पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई ऊर्जा मिली है और कंपनियों को उम्मीद है कि बिक्री में अच्छा उछाल आएगा.
फेस्टिव सीजन में बिक्री में तेजी की उम्मीद
बता दें कि भारत में त्योहारों का समय हमेशा कार खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. इस बार Kia India की तरफ से दी गई कीमतों में छूट से कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. एक्सपर्ट का मानना है कि कीमतें कम होने से पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और बाजार में मुकाबला और तेज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक पर चलती है 900 KM, GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Tata Tiago?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















