Kawasaki Ninja पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट ऑफर, आप कर सकते हैं 45 हजार रुपये तक की बचत
Kawasaki Ninja Discount Offer: कावासाकी की बाइक्स पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. ये ऑफर 28 फरवरी तक ही दिया जा रहा है. इस ऑफर से करीब 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है.

Discount On Kawasaki Ninja: कावासाकी फरवरी 2025 में अपनी बाइक्स पर धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. इस महीने कावासाकी निंजा (Kawasaki Ninja) पर 15 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन ये ऑफर केवल 28 फरवरी तक ही जारी है. कावासाकी की बाइक्स में ये डिस्काउंट निंजा 300, निंजा 500 और निंजा 650 पर दिया जा रहा है.
Ninja 300 पर डिस्काउंट ऑफर
कावासाकी निंजा 300 जापानी ऑटोमेकर्स की सबसे अफोर्डेबल बाइक में से एक है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 3.43 लाख रुपये है. कावासाकी की इस मोटरसाइकिल पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. निंजा 300 में लिक्विड-कूल्ड 296 cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जिसके साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा है. बाइक में लगे इंजन से 38.8 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क मिलता है.
2024 कावासाकी निंजा पिछले साल जून में लॉन्च हुई थी. ये बाइक केटीएम RC 390 और टीवीएस Apache RR 310 को कड़ी टक्कर देती है. ग्लोबल मार्केट में इस बाइक की जगह निंजा 400 ने ले ली है. वहीं भारत इकलौता ऐसा देश रह गया है, जहां निंजा 300 बिक रही है.
Ninja 500 पर डिस्काउंट ऑफर
कावासाकी निंजा 500 पूरी तरह से विदेश में बनाकर भारत लाई बाइक है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 5.29 लाख रुपये है. इस बाइक पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कावासाकी की इस बाइक में 451 cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जिससे 9,000 rpm पर 45 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 42.6 Nm का टॉर्क मिलता है. बाइक के इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा है.
Ninja 650 पर डिस्काउंट ऑफर
कावासाकी निंजा 650 पर सबसे ज्यादा 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 7.16 लाख रुपये है. इस बाइक में 649 cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है. इस इंजन से 67.3 bhp की पावर मिलती है और 64 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स, वेट मल्टी-डिस्क क्लच के साथ है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















