Jeep ने लॉन्च की Fortuner को टक्कर देने वाली ये SUV, फीचर्स इतने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
जीप मेरिडियन के लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये, लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपये, लिमिटेड(ऑप्शनल) की कीमत 30.49 लाख रुपये तो ओवरलैंड की कीमत 36.49 लाख रुपये है.
Updated Jeep Meridian Launched in India: जीप ने इंडियन मार्केट में अपनी मोस्ट फेमस एसयूवी Jeep Meridian को अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है. जीप मेरिडियन में कंपनी ने कुछ अपडेट्स दिए हैं, जोकि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं. शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 24 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसे मॉडल से हैं.
जीप मेरिडियन के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने दो अलग-अलग सिटिंग ले आउट के साथ SUV को पेश किया है, जिसमें 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन शामिल है. इसमें कुल चार वेरिएंट्स लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (ओ) और ओवरलैंड बिक्री के लिए मौजूद हैं.
भारत में किस वेरिएंट की कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए तो इसके लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये, लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपये, लिमिटेड(ऑप्शनल) की कीमत 30.49 लाख रुपये तो ओवरलैंड की कीमत 36.49 लाख रुपये है. जीप मेरिडियन को लेकर कंपनी ने आधिकारिक बुकिंग आज से शुरू कर दी है. जीप मेरिडियन के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको सिग्नेचर 7 स्लॉट ग्रिल और पेयर्ड हेडलैंप्स गजब लुक देते हैं.
अपडेटेड जीप मेरिडियन में फुल LED हेडलैंप्स, LED टेललाइन्स, सीट फोल्ड करने पर 824 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है. पावरट्रेन की बात की जाए तो नई जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जोकि 3,750 आरपीएम और 170 एचपी की मैक्सिमम पावर 1750 से लेकर 2500 आरपीएम पर 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
जीप मेरिडियन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, फुल एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन नेविगेशन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट फीचर मिलता है.
देश तो छोड़िए विदेशों में भी Maruti की इस कार ने मचाई धूम, 355 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट