Jeep Compass Diesel: जीप कंपास डीजल या पेट्रोल? क्या है बेहतर ऑप्शन? समझ लीजिये
Jeep Cars: कपास को सबसे पहले 2.0L डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसके साथ मेनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया था. बाद में इसे मल्टिपल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया.

Jeep Compass SUV: जीप ने अपनी कंपास कार के पेट्रोल इंजन को बंद करने का एलान कर दिया है, जोकि डीजल और पेट्रोल इंजन के बीच चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि इस कार के इंजन की बात करें तो, पेट्रोल की तुलना में डीजल इंजन कंपास हमेशा पहले नंबर पर रही है.
कपास को सबसे पहले 2.0L डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसके साथ मेनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया था. बाद में इसे मल्टिपल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया. तब से अब तक कंपास पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में बिक्री की जा रही थी.
नए आरडीई नॉर्म्स का मतलब है कि, इस कार के पेट्रोल इंजन को और आगे नहीं ले जाया सकता. इस कार में प्रयोग किया जाने वाला 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन जबरदस्त पावर देने वाला था. लेकिन इस कार पर डीजल इंजन ज्यादा फिट बैठता है. इस इंजन पर शानदार ड्राइविंग का अनुभव मिलने के साथ-साथ माइलेज भी बेहतर मिलता है. इसमें दिए जाने वाला 2.0l डीजल इंजन 170bhp की पावर आउटपुट के साथ 350Nm का टॉर्क आउटपुट मिलता है. जोकि पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा है. पछले अनुभव के आधार पर डीजल इंजन ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है. इसलिए ये हमारी पसंद बना हुआ है.
हालांकि दिल्ली जैसे बाजार में पेट्रोल गाड़ियों की संख्या ज्यादा है. जबकि इस रेंज को पेट्रोल पावर ट्रेन की जरुरत नहीं है. अभी के लिए कंपास के 4X4 विकल्प के साथ डीजल इंजन बना रहेगा. जीप गाड़ियों की रेंज में भारत में इस समय मेरिडियन और कंपास गाड़ियां हैं और दोनों ही अब डीजल इंजन के साथ बिक्री की जाएंगी. हालांकि मेरीडियन अपनी लॉन्चिंग के समय से ही केवल डीजल इंजन के साथ बिक्री की जा रही है.
जीप की रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. हालांकि ये बड़े साइज के इंजन हैं. ग्लोबली जीप अपनी कंपास की बिक्री पेट्रोल इंजन के साथ भी करती है. इसलिए इसके जल्द ही वापसी की भी उम्मीद की जा रही है. इसके बाबजूद भी इस एसयूवी के लिए डीजल इंजन ही पहली चॉइस बना रहेगा क्योंकि, इस कीमत पर इसका टॉर्क और माइलेज काफी जबरदस्त है इसीलिए बाकी एसयूवी की तरह ही कंपास का डीजल वेरिएंट अभी तक पसंदीदा मॉडल बना हुआ है अभी इस कार की शुरुआती कीमत 21.44 लाख रुपये है
यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में आने वाली है निसान एक्स ट्रेल एसयूवी, फॉर्च्यूनर को मिलेगी टक्कर
टॉप हेडलाइंस

