रॉयल एनफील्ड की टक्कर वाली जावा ने की बंपर कमाई, भारत में बेचीं 50,000 से ज्यादा बाइक्स
जावा ने साल 2018 में बाइक लॉन्च की थी और अप्रैल 2019 में कंपनी ने बाइक्स की डिलिवरी शुरू की थी. कंपनी ने अब तक देश में 50,000 से ज्यादा बाइक्स बेच दी हैं. अभी इस कंपनी की भारत में तीन बाइक्स अवेलेबल हैं.

कोरोना काल में भी जावा मोटरसाइकल्स ने भारत में जबरदस्त कमाई की है. कंपनी ने अब तक देश में 50,000 से ज्यादा बाइक्स बेच दी हैं. जावा ने साल 2018 में बाइक लॉन्च की थी जिसके बाद से ही इसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. अप्रैल 2019 में कंपनी ने बाइक्स की डिलिवरी शुरू की थी. हालांकि इसके बाद इस साल कंपनी को दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस महामारी की वजह से नुकसान झेलना पड़ा.
भारत में कंपनी लॉन्च कर चुकी है तीन बाइक जावा मोटरसाइकल्स अभी तक भारत में अपनी तीन मोटरसाइकल्स लॉन्च कर चुकी है. इसमें Jawa, Jawa forty two और Jawa Perak जैसी बाइक्स शामिल हैं. इनमें से जावा पेराक कंपनी ने लेटेस्ट लॉन्च की है.
जावा पेराक के फीचर्स जावा पेराक देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक है. बॉबर लुक देने के लिए इसमें रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. इसमें 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. जावा की ये बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है.
रॉयल एनफील्ड से है मुकाबला क्लासिक बाइक्स बनाने वाली कंपनी जावा का मुकाबला भारत में रॉयल एनफील्ड से है. रॉयल एनफील्ड की बुलेट का भारत में काफी क्रेज है. ऐसे में इस कंपनी को टफ फाइट देना अपने आप में चुनौती है.
ये भी पढ़ें
लेटेस्ट फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ Hero Xtreme 200S BS6 लॉन्च, इस बाइक से होगी टक्कर फेस्टिव सीजन में बाइक के लिए हैं एक लाख से ज्यादा बजट तो इन सुपर बाइक्स पर डालें नजरटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























