(Source: Poll of Polls)
GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिल रही Land Rover Defender? इन गाड़ियों से है मुकाबला
भारत में कारों पर नई जीएसटी दरों के बाद जगुआर लैंड रोवर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. डिफेंडर पर 18.60 लाख की छूट मिल रही है, आइए जानते हैं कि इसका मुकाबला किन लग्जरी गाड़ियों से है?

भारत में नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद लग्जरी कार कंपनियों ने अपनी कीमतों में भारी कटौती की है. इसी कड़ी में जगुआर लैंड रोवर इंडिया (JLR India) ने घोषणा की कि उनकी मशहूर SUV लैंड रोवर डिफेंडर अब पहले से 18.60 लाख सस्ती हो गई है.
दरअसल, ये कटौती अलग-अलग वैरिएंट पर लागू होगी और नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगी. ये छूट लग्जरी SUV लवर्स के लिए एक बड़ी राहत है. इस SUV को अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स और पॉलिटिशियन्स चलाते हुए देखा जाता है. आइए विस्तार से जानते हैं.
नई जीएसटी दरों से कार खरीदना हुआ सस्ता
- भारत सरकार ने हाल ही में कारों और SUVs पर लगने वाली GST दरों में कटौती की है. पहले छोटी कारों (4,000mm से कम लंबाई) पर 28% टैक्स लगता था, जिसे घटाकर 18% कर दिया गया है. इसी तरह बड़ी कारों पर भी टैक्स में राहत दी गई है. पहले 4,000mm से बड़ी गाड़ियों पर इंजन क्षमता के हिसाब से टैक्स 50% तक पहुंच जाता था, लेकिन अब नई दरों के अनुसार 1,500cc से ज्यादा इंजन वाली कारों पर सिर्फ 40% टैक्स लगेगा. इससे सीधे तौर पर लग्जरी गाड़ियों जैसे डिफेंडर की कीमतों में कमी आई है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर अभी भी सिर्फ 5% जीएसटी ही लागू है, जिससे भविष्य में EVs की डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है.
BMW, Audi और Tesla से है मुकाबला
जगुआर लैंड रोवर का मुकाबला भारत में सिर्फ सामान्य ब्रांड्स से नहीं बल्कि दिग्गज लग्जरी और इलेक्ट्रिक कार कंपनियों से है. BMW भारत में 43.90 लाख से लेकर 2.60 करोड़ तक की गाड़ियां बेचता है. इसमें एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स शामिल हैं. Tesla का Model Y भारतीय मार्केट में 59.89 लाख से शुरू होता है और इसमें 500 से 622 किमी की रेंज और 295 BHP की पावर मिलती है. यह फुल इलेक्ट्रिक कार मार्केट में गेमचेंजर साबित हो रही है. Audi भी लग्जरी SUV और सेडान सेगमेंट में JLR की टक्कर में खड़ी है. इतनी तगड़ी कंपटीशन के बीच, लैंड रोवर डिफेंडर पर कीमत में कटौती JLR को भारतीय लग्जरी कार मार्केट में और मजबूत बना सकती है.
ये भी पढ़ें: Maruti Victoris Vs Honda Elevate: माइलेज, फीचर्स और कीमत में कौन सी SUV है बेहतर?
Source: IOCL
























