Fact-Check: क्या 1 मार्च से बदल रहे ट्रैफिक रूल्स? जानें वायरल हो रही खबर की सच्चाई
Traffic Regulations: केंद्र ने 1 सितंबर, 2019 से मोटर व्हीकल एक्ट में 63 बदलाव किए थे. इसके बाद से सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया. लेकिन सोशल मीडिया पर नए ट्रैफिक रूल्स को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

Traffic Fine In India: ट्रैफिक रूल्स में बदलाव को लेकर एक खबर खूब वायरल हो रही है कि दिल्ली में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 10 गुना चालान काटा जाएगा. विश्वास न्यूज़ के मुताबिक, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. दिल्ली सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. मोटर व्हीकल्स एक्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस खबर से लोगों के बीच भ्रम फैल रहा है.
विश्वास न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने 1 सितंबर, 2019 से मोटर व्हीकल एक्ट में 63 बदलाव किए थे. उसके बाद से कोई भी बदलाव नहीं किया है और न ही नियम तोड़ने वालों के लिए चालान को बढ़ाया गया है.
क्या है वायरल खबर का सच?
फेसबुक यूजर Bebak Charcha के अकाउंट से 10 मार्च, 2025 को एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें दावा किया गया कि 'दिल्ली में ट्रैफिक चालान को बढ़ा दिया गया है, इसलिए सावधानी से गाड़ी चलाएं'. उस कंटेंट को इस तरह से लोगों के सामने रखा गया कि वो सच लगने लगे. लेकिन इस वायरल पोस्ट की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. अगर देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा कोई बदलाव हुआ होता तो सरकार की ओर से इस बारे में जानकारी सामने आती. ये खबर पूरी तरह से एक अफवाह है.
भास्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 में ट्रैफिक नियमों में 63 बदलाव किए थे. लेकिन उस वक्त कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में इन नियमों में बदलाव नहीं किया गया. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भी ये नए नियम लागू नहीं हुए थे. मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 में जो बदलाव हुए थे, इसकी जानकारी PIB इंडिया ने पोस्ट शेयर करके दी थी.
Proposed Amendments in Various Penalties under Motor Vehicles (Amendment) Bill – 2019
— PIB India (@PIB_India) August 1, 2019
The Bill will provide an efficient, safe and corruption free transport system in the country: Union Minister @nitin_gadkari
Details here: https://t.co/bQ4MJA6rFO#MotorVehiclesBill pic.twitter.com/VjtpnNDFIR
यह भी पढ़ें
Jeep Compass का नया एडिशन हुआ लॉन्च, 5-सीटर प्रीमियम SUV के फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ
Source: IOCL






















