ओवल टेस्ट के हीरो Mohammed Siraj का कार कलेक्शन बेहद महंगा, देखते ही हो जाएंगे 'क्लीन बोल्ड'
Mohammed Siraj Car Collection: ओवल टेस्ट में भारत की शानदार जीत के हीरो बने मोहमम्द सिराज के लग्जरी कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं. आइए इनके कार कलेक्शन पर नजर डालते हैं.

इस वक्त हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर मोहम्मद सिराज का नाम है. ऐसा हम इसलिए कह कहे रहे हैं क्येंकि England vs India के पांचवें ओवल टेस्ट मैच में इनकी परफॉर्मंस काफी शानदार रही. क्रिकेट मैदान के बाहर मोहम्मद सिराज लग्जरी कार कलेक्शन के लिए भी चर्चा में रहते हैं. आइए इनकी महंगी गाड़ियों पर नजर डालते हैं.
Range Rover Vogue
सिराज के कार कलेक्शन में सबसे महंगी गाड़ी Range Rover Vogue है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.36 करोड़ रुपये से शुरू होती है. रेंज रोवर एसयूवी में 13.1-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 13.7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. ये लग्जरी एसयूवी तीन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में एक 3.3-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिससे 400 hp की पावर मिलती है और 550 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे 350 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क मिलता है.
Mercedes-Benz-S-Class
मोहम्मद सिराज के पास एक मर्सिडीज एस-क्लास भी है. इस गाड़ी की एक्स -शोरूम कीमत 1 करोड़ 77 लाख रुपये से शुरू होती है. मर्सिडीज की यह कार जो इंजन ऑप्शन डीजल और पेट्रोल ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. एस-क्लास को अपनी शानदार इंटीरियर, आरामदायक सीटों और बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. इसमें 12.8 इंच की मीडिया डिस्प्ले, 3डी-इफेक्ट वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, और कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें दुनिया का पहला फ्रंटल एयरबैग और कई अन्य सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.
Toyota Fortuner
सिराज के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 33 लाख 50 हजार रुपये से शुरू होती है और 52.34 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 2.8-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की सबसे खास बात ये है कि ये कार बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है. इस कार का कंफर्टेबल इंटीरियर ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाता है. चलिए इस एसयूवी के पावर-पैक्ड फीचर्स के बारे में जानते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है. इस गाड़ी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i इंजन लगा है. इसके पास सिराज के पास एक महिंद्रा थार भी है.
यह भी पढ़ें:-
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में बंद की अपनी सबसे प्रीमियम बाइक, जानिए क्या है वजह?
Source: IOCL






















