देश की सबसे सस्ती 7-सीटर पर मिल रहा इतना ज्यादा डिस्काउंट, जानें कब तक रहेगा ऑफर?
Affordable 7-Seater Car: अगर आप अपनी फैमिली के लिए कोई बेस्ट कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Renault Triber एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस 7-सीटर पर 83 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Cheapest 7 Seater Car for Family: रेनॉल्ट ट्राइबर भारत की सबसे किफायती 7-सीटर कारों में से एक है और अप्रैल 2025 में कंपनी इस पर 83,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह डील विशेष रूप से उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो एक बजट फ्रेंडली फैमिली कार खरीदने का सोच रहे हैं.
कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि जल्द ही ट्राइबर की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है. ऐसे में यह ऑफर आपके लिए अहम साबित हो सकता है. Renault Triber के MY24 और MY25 मॉडल्स पर अलग-अलग प्रकार के डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध हैं.
Renault Triber पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Renault Triber के MY24 और MY25 मॉडल्स पर कंपनी ने अलग-अलग प्रकार के डिस्काउंट ऑफर जारी किए हैं. MY24 मॉडल पर कुल 83,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 15,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
वहीं, MY25 मॉडल पर कुल 53,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट, 15,000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर शामिल है.
प्राइस और इंजन स्पेसिफिकेशन
Renault Triber की कीमत भारतीय बाजार में 6.10 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह एक मल्टीपरपज और अफॉर्डेबल 7-सीटर कार है, जिसे खासतौर पर बड़ी फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
कंपनी इसे पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन्स में पेश करती है, जो ग्राहकों को बेहतर विजुअल चॉइस देती है. इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
फीचर्स और सेफ्टी
फीचर्स की बात करें तो Renault Triber में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे स्मार्ट फीचर्स भी इसमें शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से भी Triber काफी सशक्त है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बता दें कि कि यह डिस्काउंट ऑफर विशेष रूप से दिल्ली-NCR क्षेत्र की डीलरशिप्स के आधार पर लिया गया है और यह अलग-अलग राज्यों, शहरों और डीलरों के अनुसार बदल सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















