बिक्री के मामले में Hyundai Creta का कोई तोड़ नहीं! भारत की मोस्ट-सेलिंग SUV बनी क्रेटा
Hyundai Creta Sales 2025: भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. क्रेटा ने मार्च 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज अपने नाम कर लिया है.
Hyundai Creta Sales Report March 2025: भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा को खूब पसंद किया जाता है. दरअसल, हुंडई क्रेटा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी की यह कार मार्च 2025 की भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. हुंडई क्रेटा ने मार्च महीने में 18 हजार 59 यूनिट सेल की हैं.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 के दौरान क्रेटा की कुल बिक्री 52,898 यूनिट्स रही, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो Hyundai Creta ने कुल 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है.
टॉप ट्रिम्स और कनेक्टेड फीचर्स का जलवा
क्रेटा के टॉप ट्रिम्स (ऊंची रेंज वाले वेरिएंट) ने 2024-25 में ICE (Internal Combustion Engine) वेरिएंट की कुल बिक्री में 24% और इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री में 71% का योगदान दिया. यह इस बात का संकेत है कि भारतीय ग्राहक अब ज्यादा फीचर्स, स्टाइल और टेक्नोलॉजी पसंद कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, सनरूफ वाले वेरिएंट्स सबसे ज्यादा पसंद किए गए, जिनकी हिस्सेदारी 69 फीसदी रही. साथ ही कनेक्टेड फीचर्स ने कुल बिक्री में 38 फीसदी का योगदान दिया. जिससे पता चलता है कि अब ग्राहक सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि एक स्मार्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं.
क्रेटा इलेक्ट्रिक की एंट्री
हुंडई के COO श्री तरुण गर्ग ने कहा, "Hyundai Creta ने एक दशक में भारतीय ग्राहकों के दिलों में खास जगह बना ली है. मार्च 2025 में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बनने के साथ ही, यह SUV भारत में ऑटोमोबाइल इनोवेशन और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है."
क्रेटा की लेजेंडरी जर्नी
हुंडई क्रेटा ने 2015 में लॉन्च होने के बाद से अब तक 1.2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की है. यह SUV सिर्फ एक वाहन नहीं रही, बल्कि भारतीय मिडिल क्लास और यंग बायर्स की पहली पसंद बन गई है.
ये भी पढ़ें:-
सिर्फ 40 हजार की डाउन पेमेंट पर Maruti Brezza खरीदें तो हर महीने कितने की बनेगी EMI? जानें हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















