Hyundai की इस कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने खरीदा, माइलेज में शानदार
Hyundai i10 Crosses 3 Million Sales: हुंडई i10 को भारतीय बाजार में 5.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 8 लाख 56 हजार रुपये एक्स-शोरूम है.

Hyundai i10 Hits 33 Lakh Sales: भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. दरअसल, Hyundai i10 ब्रांड ने घरेलू बाजार के साथ ही एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल 33 लाख यूनिट कार सेल्स के आंकड़े को पार कर लिया है. बड़ी बात यह है कि इनमें से 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स भारत में बिकीं हैं. इसके अलावा 13 लाख यूनिट्स को 140 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया गया है. हुंडई ने जिन मॉडल्स की सबसे ज्यादा बिक्री की, उनमें i10, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 निओस शामिल हैं.
भारत की बात की जाए तो यहां Hyundai Grand i10 Nios बिकती है. हुंडई Grand i10 Nios i10 को भारतीय बाजार में 5.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 8 लाख 56 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. हुंडई की इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी पावरट्रेन के साथ खरीदा जा सकता है. हुंडई की इस कार को 5 मुख्य वेरिएंट स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव, एरा, मैग्ना, स्पोर्टस और एस्टा में बेचा जाता है.
कितना माइलेज देती है Hyundai Grand i10 Nios?
इसका पेट्रोल पावरट्रेन 83PS की पावर के साथ 113.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा हया है. माइलेज की बात की जाए तो हुंडई की यह कार 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. वहीं इसके सीएनजी पावरट्रेन की बात करें तो यह 69PS की पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है.
Hyundai की इस हैचबैक में मिलते हैं ये फीचर्स
हुंडई की इस हैचबैक में आपको वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन इंजन स्टार्ट अप, क्रूज कंट्रोल, USB टाइप-सी चार्जर और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे कई शानदार फीचर्स ऑफर किए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, आइएसोफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
बाइक से भी कम है इन कारों के डेली अप-डाउन का खर्च, 34 KM से ज्यादा मिलता है माइलेज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















