एक्सप्लोरर
Hyundai ने किया नई Creta N Line के इंटीरियर का खुलासा, देख कर हो जाएंगे दीवाने
Hyundai Creta N Line 11: हुंडई क्रेटा एन लाइन का न्यू मॉडल मार्केट में आने के लिए तैयार है. हुंडई की ये कार 11 मार्च को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रही है. यहां जानिए कार का एक्स-शोरूम प्राइस.

हुंडई क्रेटा एन लाइन 11
Source : hyundai.com
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा N Line 11 मार्च को लॉन्च होने जा रही है. कार के शौकीन लोगों के बीच उत्सुकता बनाए रखने के लिए हुंडई कंपनी ने बुधवार को क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर का खुलासा किया. साउथ कोरियाई कार निर्माता ने हर महीने क्रेटा की लगभग 16,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है.
कैसा होगा नया मॉडल?
हुंडई क्रेटा एन लाइन का इंटीरियर मन को लुभाने वाला है. केबिन में प्रीमियम ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर लाल रंग और 'एन' बैजिंग का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, क्रेटा एन लाइन एक शानदार मेटल एक्सेलेरेटर और ब्रेक पैडल के साथ आती हैं.
एंटरटेनमेंट का ध्यान रखते हुए नयी क्रेटा कार में 10.25-इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर और स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस दिए गए हैं. इसके अलावा नए मॉडल में 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स और वॉयस कमांड की सुविधा भी मिलती हैं.
कैसी होगी परफॉर्मेंस?
डिज़ाइन के साथ-साथ नयी कार की परफॉर्मेंस भी जानदार है. हुंडई ने क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन (160पीएस और 253एनएम) का इस्तेमाल किया है. पहले के मॉडल की तुलना में नयी क्रेटा 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी दोनों विकल्प में उपलब्ध हैं. हुंडई की दूसरी पॉपुलर गाड़ियों जैसे आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन की तरह क्रेटा एन लाइन भी एक रीट्यून सस्पेंशन और स्पोर्टियर एग्जॉस्ट के साथ आती है.
25,000 रुपये की टोकन राशि दे कर आप नयी हुंडई क्रेटा एन लाइन को ऑनलाइन या किसी भी हुंडई शोरूम से बुक कर सकते हैं. हालाँकि, 11 मार्च के लॉन्च से पहले इसकी कीमत का पता लगाना मुश्किल है, खबरों की मानें तो इसकी कीमत 19 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























