क्या 50 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा Hyundai Creta का सबसे सस्ता मॉडल? जानें हिसाब
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 12.93 लाख रुपये के करीब है. इस गाड़ी को कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है. आइए इसका EMI प्लान जानते हैं.

भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की डिमांड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये गाड़ी हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में पहले नंबर पर रहती है. क्रेटा एक बजट-फ्रेंडली कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.42 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.
क्या आप लोन पर खरीद सकते हैं ये गाड़ी?
हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 12.93 लाख रुपये के करीब है. इस गाड़ी को कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है. हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए आपको बैंक से 12.49 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है.
हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी?
अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.8 फीसदी दर से आपको 4 साल के लिए हर महीने कुल 31 हजार 569 रुपये की EMI भरनी होगी. अगर लोन पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9.8 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 26,424 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
इसके अलावा हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9.8 फीसदी की ब्याज पर 23,021 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. हुंडई की कार खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 9.8 फीसदी दर से हर महीने 20,613 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
हुंडई क्रेटा की पावर और माइलेज
Hyundai Creta 2025 तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है: 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 17.4 से 18.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन जो अधिक पावर और रिफाइनमेंट के लिए जाना जाता है, और 1.5L डीजल इंजन जो 21.8 किमी/लीटर तक की शानदार फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है. ये इंजन मैनुअल, CVT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं, जो विभिन्न ड्राइविंग स्टाइल को सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Maruti Ertiga को टक्कर देने आ गई ये 6.30 लाख रुपये की सस्ती 7-सीटर, जानें खासियत
Source: IOCL






















