नए डीजल वैरिएंट के साथ लॉन्च हुई Hyundai की ये कार, कीमत 17.87 लाख से शुरू, जानें फाचर्स
Hyundai Alcazar: हुंडई ने अपने इस SUV को एक नए कॉर्पोरेट ट्रिम लेवल के साथ लॉन्च कर दिया है. इस अपडेट के तहत अब डीजल वेरिएंट्स में ग्राहकों को प्रीमियम फीचर पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा मिलने वाली है.

Hyundai Alcazar New Variant: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Hyundai Alcazar ने एक बार फिर चर्चा बटोरी है. इस बार कंपनी ने इस पॉपुलर SUV का नया कॉर्पोरेट ट्रिम लॉन्च किया है, जो अब डीजल इंजन के साथ भी पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ उपलब्ध है. अब तक यह सुविधा केवल पेट्रोल वैरिएंट तक सीमित थी.
इस नए वर्जन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस ट्रिम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.87 लाख रुपये रखी गई है. आइए, इसके फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
फीचर्स में नया अपग्रेड
Hyundai ने अपने नए Alcazar डीजल कॉर्पोरेट ट्रिम को कई प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है. अब इस डीजल वैरिएंट में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जो पहले सिर्फ पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध था. इसके अलावा, इसमें LED हेडलैंप, 17-इंच अलॉय व्हील्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस SUV में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है. साथ ही, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सुरक्षा फीचर्स भी इसे अपने सेगमेंट की सबसे फीचर-लोडेड और सुरक्षित SUVs में से एक बनाते हैं.
पावर और परफॉर्मेंस
Hyundai Alcazar का यह नया कॉर्पोरेट डीजल ट्रिम 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है, जो 116 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन-6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह सेटअप न केवल शानदार माइलेज देता है, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाता है.
कीमत और वैरिएंट्स
Hyundai Alcazar Corporate Diesel Manual 7-Seater की एक्स-शोरूम कीमत 17.87 लाख रुपये है. Hyundai Alcazar Corporate Diesel Automatic 7-Seater की कीमत 19.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं Hyundai Alcazar Prestige Petrol 7-Seater वैरिएंट की कीमत 18.64 लाख (एक्स-शोरूम) है. इन कीमतों में वैरिएंट और गियरबॉक्स विकल्पों के अनुसार बदलाव होता है. साथ ही, डीलरशिप पर मिलने वाले ऑफर्स और फेस्टिव सीज़न डिस्काउंट्स के चलते ग्राहक इसे और भी किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
जापान की सड़कों पर दौड़ेगी भारत में बनी मारुति ई-विटारा, एक चार्ज में 500KM की रेंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















