घर पर कार क्लीन करने के लिये जरूरी टिप्स, कार की लो मेंटेनेस के लिये याद रखें ये बातें
अपनी फेवरेट कार को एकदम चमकदार रखना चाहते हैं तो उसके लिये जरूरी है कार की साफ-सफाई सही तरीके से हो. और अंदर से फिट रखने के लिये जरूरी है कि कार की सर्विस टाइम टू टाइम हो.

अगर आप चाहते हैं कि कार मेंटेनेंस पर कम से कम खर्चा आये. आपकी कार फिट रहे और लुक में चमकती दमकती रहे तो कुछ बातों का ख्याल रखें. कार की सही क्लीनिंग और मेंटेनेंस से जुड़ी कुछ टिप्स फॉलो करने से आपकी कार अंदर और बाहर दोनों साइड से चमकदार बनी रहेगी.
कार को क्लीन रखने के लिये टिप्स
1-कार को साफ करने के लिये वॉशिंग पाउडर, डिश वॉशिंग सोप या बालों वाला शैम्पू यूज नहीं करना चाहिये. लंबे टाइम तक इनका यूज आपकी कार के पेंट को खराब कर सकता है. कार को वॉश करने के लिये कार क्लीनर और कार शैम्पू का ही यूज करें.
2-अगर कार को घर में वॉश कर रहे हैं तो पाइप का इस्तेमाल करें. किसी नल में पाइप लगाकर उसकी धार से कार जल्दी साफ हो जाती है. बाल्टी में पानी भरके वॉश करने से कार पूरी तरह क्लीन नहीं होती. बार बार क्लीनिंग स्पंज बाल्टी में डालने से बाल्टी का पानी गंदा हो जाता है और वहीं धूल-मिट्टी वाला पानी कार पर लगता है.
3-कार को वॉश करते टाइम शीशे और सभी डोर अच्छी तरह बंद कर दें. क्लीनिंग के दौरान पानी अंदर जाने से कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है या सीटों में नमी की वजह से फंगस लग सकता है.
4- कार अगर तेज धूप में खड़ी है तो उसके बाद भी तुरंत वॉश नहीं करना चाहिये. तेज धूप में रहने से कार की बॉडी गर्म हो जाती है और इसके कार वॉश से कार का पेंट थोड़ा फेड हो सकता है.
5-शैम्पू से वॉश करने के बाद कार को सुखाने के लिये सूती कपड़े की जगह फाइबर क्लोथ या बेबी वाइप जैसे कपड़े का यूज करें. इसके अलावा भी कभी कॉटन के सूखे कपड़े से कार डायरेक्ट ना पोछें, इससे कार पर स्क्रैच पड़ सकता है
6-कार की हेडलाइट या टेललैंप साफ करने के लिए विंडो क्लीनर यूज कर सकते हैं. विंडो क्लीनर को हेडलाइट पर स्प्रे करें और सॉफ्ट कपड़े या बेबी वाइप से पोंछने से हेडलाइट चमकने लगेगी
7-बाहर से कार को अच्छी तरह वॉश करने के बाद कार को अंदर से भी क्लीन करना जरूरी है. डैशबोर्ड, लेगस्पेस और बाकी इंटीरियर की अगर सही से सफाई ना हो तो वहां फंगस आ सकती है. इसके अलावा कार सीट की भी अच्छी तरह सफाई जरूरी है
कार मेंटेनेंस के जरूरी टिप्स
1- कार को टाइम टू टाइम सर्विस कराना जरूरी है. कई बार लोग नई कार की सर्विस कराते हैं लेकिन कार पुरानी होने पर सर्विस में डिले करते हैं. लेकिन ऐसा करने से कार का मेंटेनेंस और बढ़ता है. सही टाइम पर सर्विस कराने से पार्ट्स की देखभाल हो जाती है और अगर कार में कोई प्रोबलम है तो वो भी पता चल जाती है.
2- कार के टायर का प्रेशर भी टाइमली चेक करना चाहिये. टायर में सही हवा ना होने से कार स्मूथ नहीं चल पाएगी. टायर में कंपनी के बताये इंस्ट्रक्शन के मुताबिक ही प्रेशर रखें.
3- अगर एसी की कूलिंग सही नहीं हो रही हो या ठंडी हवा ना दे रहा हो तो इसकी सर्विस फौरन करवा लें. ज्यादा लेट करने मेंटेनेंस का खर्चा और ज्यादा आता है
4- कार को नॉर्मल स्पीड पर चलाना चाहिए. बार-बार रेस देने से या फिर कार को बार-बार स्टार्ट-स्टॉप करने से इंजन व ब्रेक पर असर पड़ता है. इसके अलावा अगर आपकी कार कम चलती है तो वीक में 2-3 बार कार को स्टार्ट जरूर करें ताकि कार की बैट्री चार्ज रहे.
5- टाइम टू टाइम कार को चेक करते रहें, कहीं कोई लीकेज है या किसी पार्ट में कोई कमी दिख रही है तो उसे टाइम पर ठीक करा लें.कार के सारे फ्लूड फिल रखें. ब्रेक या इंजन फ्लूड खत्म होने से कार में खराबी आ सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















