Honda Upcoming Cars: शानदार माइलेज, हाइब्रिड इंजन और 6 एयरबैग, भारत में कई नई कारें लॉन्च करने वाली है होंडा मोटर्स
Honda Upcoming Cars: होंडा इंडिया भारत में जल्द नई EV और हाइब्रिड कारें लॉन्च करने वाली है. जिनमें 22 KMPL माइलेज, 6 एयरबैग और एडवांस फीचर्स होंगे. आइए इन अपकमिंग गाड़ियों के बारे में जानते हैं.

Honda Upcoming Cars: होंडा इंडिया अब इंडियन कार मार्केट में पूरी तैयारी के साथ उतर रही है. पिछले कुछ महीनों में कंपनी की कारों की बिक्री में तेजी आई है और इसी गति को बनाए रखने के लिए होंडा अब कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिनमें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं. इसमें Honda Elevate EV और New-Gen Honda City जैसे मॉडल्स प्रमुख हैं.
Honda Elevate EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे 2026 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इस SUV का डिजाइन मौजूदा ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वर्जन जैसा ही होगा, लेकिन इसमें EV-विशेष डिजाइन एलिमेंट्स जैसे क्लोज्ड ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और हल्का फ्यूचरिस्टिक टच दिया जाएगा.
बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक SUV में 40 से 60 kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. इसमें फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम मिल सकता है.
Honda Elevate EV के फीचर्स
Honda Elevate EV के फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा शामिल हो सकते हैं. ये कार भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में Hyundai Kona EV और Tata Curvv EV जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीं, Honda अपनी लोकप्रिय सेडान City का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. यह कार पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.
New-Gen Honda City का माइलेज
इस नई Honda City में 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन और e:HEV हाइब्रिड सिस्टम के विकल्प मिलेंगे. पेट्रोल वर्जन लगभग 18 से 20 KMPL और हाइब्रिड वर्जन 22+ KMPL का माइलेज दे सकता है. सुरक्षा के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), लेन असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. नई Honda City सेडान सेगमेंट में Hyundai Verna और Skoda Slavia जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें: Audi Q7 ने बनाए रिकॉर्ड! लॉन्चिंग के तुरंत बाद बिकी इतनी यूनिट्स, जानें फीचर्स और कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















