New Honda Shine 125: नए आरडीई नॉर्म्स के साथ होंडा शाइन 125 की वापसी, मिलेगी 10 साल तक की वारंटी
Honda Bike: इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन ओबीडी2-मानक के अनुसार, 125 सीसी की पावर वाला PGM-Fi इंजन का प्रयोग किया है. जो कि इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी से लैस है.

New Honda Shine 125 launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में OBD2- कंप्लेंट के साथ अपनी होंडा शाइन 125 बाइक को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 79,800 रुपये एक्स-शोरूम है. भारत में 1 अप्रैल 2023 से दोपहिया वाहनों के लिए OBD2-मानक इंजन को कंपल्सरी कर दिया है. जिसके बाद से टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां अपनी अपनी गाड़ियों में नए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम (OBD2-A) से अपडेट कर रही हैं और उन्हें बाजार में उतार रही हैं. नई होंडा शाइन 125 को कंपनी ने केवल दो वेरिएंट्स में पेश किया है.
होंडा शाइन 125 वारंटी और कलर ऑप्शन
कंपनी नई 2023 होंडा शाइन 125 बाइक के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल एक्स्टेंडेड वारंटी) ऑफर कर रही है. यानी कि ग्राहक बाइक के लिए टोटल 10 साल तक की वारंटी का लाभ ले सकते हैं. वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बजट बाइक को कुल पांच कलर में पेश किया गया है, इन कलर में मैट एक्सिस ग्रे, ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं.
होंडा शाइन 125 इंजन
कंपनी ने अपनी इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन ओबीडी2-मानक के अनुसार, 125 सीसी की पावर वाला PGM-Fi इंजन का प्रयोग किया है. जो कि इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी से लैस है. ये इंजन 10.3 hp की अधिकतम पावर और 11 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ-साथ इंजन को फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गयी है, जिसमें पिस्टन कूलिंग जेट होने की वजह से ये कम घर्षण करता है. जिसकी वजह से इंजन का टेम्प्रेचर मेंटेन रहता है. कंपनी के मुताबिक, ऑफसेट सिलिंडर और रॉकर रोलर आर्म का प्रयोग घर्षण से होने वाले नुकसान को कम करता है. जिसकी वजह से इंजन अच्छी परफॉरमेंस और बेहतर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करता है. साथ ही फ्यूल इफिसिएंशी में भी सुधार करता है. यानी कि इस बाइक से बेहतर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से माइलेज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
होंडा शाइन 125 फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो, ये बाइक साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर के साथ पेश की गयी है. जिससे बाइक को स्टार्ट करने पर ज्यादा आवाज नहीं होती. इसके साथ-साथ इसमें हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप स्विच और फ्यूल गेज, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. अब इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स है. इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. वहीं ब्रैकिंग सिस्टम की बात करें तो, अब इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है, साथ ही फ्रंट में 130 mm ड्रम / 240 mm डिस्क ब्रेक और बैक साइड में 130 mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- EV Care Tips in Rainy Season: अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ ऐसे रहें मानसून रेडी, नहीं तो चपत लग सकती है तगड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















