दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में होते हैं सड़क हादसे, चौंका देगा हर साल मौतों का ये आंकड़ा
Highest Road Accidents: किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत में सड़क हादसों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी है.

India Faces Highest Road Accidents Globally: भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक बड़ा विषय बन गई हैं, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गंभीर चिंता व्यक्त की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जोकि हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत में हर साल लगभग 4 लाख 80 हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इनमें से 1.8 लाख लोगों की मौत भी हो जाती है और इतना ही नहीं कई लाख लोग गंभीर रूप से घायल भी होते हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित लोग दोपहिया वाहन चालक और पैदल चल रहे यात्री होते हैं.
सड़क हादसों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा: किरेन रिजिजू
ANI से बात करते हुए रविवार (23 मार्च) को किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत में सड़क हादसों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. किरेन रिजिजू ने ये भी बताया कि पीएम मोदी ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए जागरुकता अभियानों की अहमियत पर जोर दिया है.
क्या बोले नितिन गडकरी?
किरेन रिजिजू ने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी है. जब आप सड़क पर होते हैं, उस दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिन्हें हर हाल में पालन करना चाहिए.
नितिन गडकरी के मुताबिक, इन सड़क हादसों की वजह से देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3 प्रतिशत तक का नुकसान होता है. नितिन गडकरी ने इंजीनियरों की लापरवाही को भी इन हादसों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
यह भी पढ़ें:-
Renault Triber Facelift: एक नए अवतार में लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, टेस्टिंग शुरू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















