फुल टैंक में दौड़ेगी 600 KM से ज्यादा, सिर्फ 2 हजार रुपये की EMI पर आपको मिल जाएगी Hero HF 100
Hero HF 100 Finance Plan: हीरो एचएफ बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चल सकती है, जोकि 9.1 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है. इसके साथ ही बाइक का वजन 110 किलोग्राम है.

Hero HF 100 Monthly EMI Plan: अगर आप डेली अप-डाउन के लिए किसी सस्ती और माइलेज देने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो हीरो एचएफ 100 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. हीरो एचएफ 100 देश की सबसे किफायती मोटरसाइकिल मानी जाती है, जिसकी मेंटेनेंस भी काफी आसान है. इसके साथ ही माइलेज के मामले में भी यह बाइक एकदम बढ़िया है, जिससे पेट्रोल खर्च में भी बचत होती है.
अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि आप इसे फुल पेमेंट करके खरीदें. आप हीरो एचएफ 100 को फाइनेंस भी करा सकते हैं, जिसमें आपको एक तय EMI भरनी होगी. बाइक की खास बात यह है कि फुल टैंक कराने पर यह बाइक 500 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी बाइक?
Hero HF 100 बाइक की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो यह बाइक करीब 71 हजार रुपये की आती है. आप इस बाइक को 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ भी खरीद सकते हैं. इसमें 9.7 फीसदी ब्याज दर से करीब 36 महीने तक करीब 2000 रुपये की EMI चुकानी होगी. Hero HF 100 की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
Hero HF 100 का इंजन और फीचर्स
हीरो HF 100 में 97.2 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा होता है, जिससे 5.9 kW की पावर मिलती है और 8.05 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 90 kmph है. ये बाइक 9.1 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है. हीरो की ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है. हीरो HF 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू है.
कितना माइलेज देती है Hero HF 100?
Hero HF 100 एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चल सकती है. यह बाइक 9.1 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है. इसका कुल भार 110 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1045 mm है. इसमें 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1235 mm का व्हीलबेस और 805 mm का सैडर हाईट मिलता है.
Hero HF 100 में 130mm का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















