TVS raider vs Honda SP 125: टीवीएस रेडर 125 या होंडा एसपी 125, कौन सी बाइक खरीदना सही रहेगा? समझ लीजिये
Honda SP 125: होंडा एसपी 125 का व्हीलबेस 1285mm, वजन 116 किग्रा और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2-L है. वहीं रेडर का वजन 123 किग्रा, व्हीलबेस 1326mm और इसमें 10-L का फ्यूल टैंक मिलता है.

TVS Raider: अगर आप अपने लिए एक माइलेज बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी ही दो बाइक की जानकारी देने जा रहे हैं जिनमें एक होंडा एसपी 125 और दूसरी टीवीएस रेडर है. आगे खबर में हम इन दोनों बाइक के लुक, फीचर्स और इंजन के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 लुक
होंडा की लेटेस्ट बाइक होंडा एसपी 125 में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, बॉडी कलर पिलियन ग्रैब रेल, सिंगल-पीस सीट, क्रोमेड हीटशील्ड, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. ये बाइक पांच शेड्स में उपलब्ध है.
वहीं टीवीएस रेडर की बात करें तो, इसमें साइड मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अलॉय रिम्स दिए गए हैं.
टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, होंडा एसपी 125 के फ्रंट व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ साथ बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
वहीं टीवीएस रेडर में भी कंपनी ऐसा ही सेटअप सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ देती है. आरामदायक सस्पेंशन के लिए दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए जाते हैं. इनमें पीछे हाइड्रोलिक-टाइप स्प्रिंग्स और गैस-चार्ज 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 व्हीलबेस
होंडा एसपी 125 का व्हीलबेस 1285mm, वजन 116 किग्रा और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2-L है. वहीं रेडर का वजन 123 किग्रा, व्हीलबेस 1326mm और इसमें 10-L का फ्यूल टैंक मिलता है.
टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 इंजन
होंडा एसपी 125 में 123.9cc 4-स्ट्रोक इंजन मौजूद है, जो 10.7hp की मैक्सिमम पावर और 10.9Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है.
वहीं टीवीएस रेडर में कंपनी 124.8cc एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन देती है, जो अधिकतम 15.3hp की अधिकतम पावर और 11.2Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है. दोनों ही बाइक को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 कीमत
होंडा अपनी बाइक एसपी 125 की बिक्री 85,131 रुपये से लेकर 89,131 रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में करती है.
वहीं टीवीएस रेडर की शुरूआती कीमत 86,803 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है.
दोनों मोटरसाइकिलों के काफी फीचर्स एक सामान हैं. होंडा एसपी 125 का लुक और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसे टीवीएस रेडर से आगे रखते हैं. साथ ही कीमत के मामले में भी ये किफायती है.
यह भी पढ़ें- पिछले महीने खूब बिकी टाटा मोटर्स की गाड़ियां, बढ़ी सालाना बिक्री
Source: IOCL





















