Hero vs Honda: जीएसटी कटौती के बाद किस कंपनी की बाइक्स ज्यादा बिकी? जानिए पूरी सेल्स रिपोर्ट
Hero MotoCorp ने कुल 6.87 लाख यूनिट्स बेचीं, वहीं होंडा ने 5.68 लाख गाड़ियां बेची. हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल सितंबर में 8 फीसदी की सालाना ग्रोथ की.

देश की दो सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के लिए सितंबर 2025 महीना खास रहा. जीएसटी कटौती के बाद दोनों ने ही मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचने के रिकॉर्ड बनाए.
Hero MotoCorp ने कुल 6.87 लाख यूनिट्स बेचीं, वहीं होंडा ने 5.68 लाख गाड़ियां बेची. हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल सितंबर में 8 फीसदी की सालाना ग्रोथ की. वहीं होंडा मोटरसाइकिल ने बिक्री में 6 फीसदी की मंथली ग्रोथ दर्ज की है.
Hero MotoCorp ने किया बड़ा मुकाम हासिल
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह 12.5 करोड़ दोपहिया वाहनों का कुल उत्पादन करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. पिछले फेस्टिव सीजन से अब तक कंपनी ने 12 नए स्कूटर और बाइक लॉन्च की हैं. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें 40 हजार यूनिट्स का निर्यात किया गया.
कितनी बाइक्स हुईं एक्सपोर्ट?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सिंतबर 2025 में अपनी बिक्री में अच्छी रफ्तार हासिल की है. कुल 5.68 लाख यूनिट्स की बिक्री में 5.05 लाख यूनिट्स भारत के घरेलू बाजार में बेची गईं. इसके अलावा 62 हजार 471 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं.
जीएसटी कटौती के बाद कंपनी की सेल में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है. इसके साथ ही हीरो एचएफ डीलक्स और Passion की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Hero Splendor Plus पहले 28% GST के साथ 80,166 में मिल रही थी. अब टैक्स घटकर 18% हो गया है. ग्राहक इस बाइक को अब सिर्फ 73 हजार 764 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. यानी इस पॉपुलर बाइक पर 6 हजार 402 रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस का माइलेज
Hero Splendor Plus में 97.2cc BS6 Phase-2 OBD2B कंप्लायंट एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 8.02 PS पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है और 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसकी टॉप स्पीड करीब 87 kmph है. सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है. यह बाइक 70–80 kmpl का माइलेज देती है, जिससे यह अब भी भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कम्यूटर बाइक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती के बाद 73,764 रुपये रह गई Hero Splendor की कीमत, बिक्री में सबको छोड़ा पीछे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















