Kia की कारें हुईं और भी सस्ती: GST कटौती और फेस्टिव ऑफर्स के साथ मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स
Kia India ने फेस्टिव सीजन और प्री-GST सेविंग्स ऑफर का ऐलान किया है. इस दौरान Kia Seltos और Carens पर ग्राहकों को लाखों रुपये की छूट मिलेगी. आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

फेस्टिव सीजन 2025 से ठीक पहले Kia India ने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स पेश किए हैं. कंपनी ने GST 2.0 लागू होने से पहले ही प्री-GST सेविंग्स और फेस्टिव डिस्काउंट की शुरुआत कर दी है. इन ऑफर्स का फायदा ग्राहक 22 सितंबर 2025 तक उठा सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Kia Seltos पर सबसे बड़ा डिस्काउंट
- दरअसल, कंपनी की बेस्ट-सेलिंग SUV Kia Seltos इस बार सबसे ज्यादा बचत देने वाली कार बन गई है. केरल में रहने वाले ग्राहक Seltos खरीदकर करीब 2.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट इंडिया में यह छूट लगभग 1.75 लाख रुपये तक है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में यह डिस्काउंट 2 लाख रुपये तक पहुंच जाता है.
Carens और Carens Clavis पर भी ऑफर्स
- Kia Seltos के अलावा Kia Carens और Carens Clavis पर भी अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं. तमिलनाडु में Carens Clavis पर 1.55 लाख रुपये तक और दूसरे राज्यों में Carens पर करीब 1.30 लाख तक की बचत का मौका मिल रहा है.
क्यों खास है Kia का ये ऑफर?
बता दें कि कंपनी ने प्री-GST डिस्काउंट और फेस्टिव ऑफर्स को मिलाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. Kia India का यह ऑफर ग्राहकों के लिए डबल फायदा लेकर आया है. एक तरफ GST कटौती से कारों की कीमतें कम हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ फेस्टिव डिस्काउंट से हजारों रुपये की बचत हो रही है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह की छूट मिल रही है, जिससे यह ऑफर उन परिवारों के लिए शानदार मौका है जो इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदना चाहते हैं. खासकर Kia Seltos और Carens खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए यह 22 सितंबर तक का ऑफर मिस करने जैसा नहीं है.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक में 1000 km से ज्यादा दौड़ती है Toyota की हाइब्रिड इंजन वाली Hyryder, जानें कीमत और खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























