एक्सप्लोरर
ऑल्टो से फॉर्च्यूनर तक, GST घटने पर कितनी सस्ती होंगी ये कारें? देखें एक्सपेक्टेड प्राइस लिस्ट
अगर सरकार कारों पर GST घटाती है तो ऑल्टो, क्रेटा, स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों की कीमत कितनी कम होगी? आइए ऑन-रोड कीमतों में संभावित बचत और नए प्राइस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Mahindra Scorpio N
Source : Mahindra
मिडिल क्लास फैमिली के लिए कार खरीदना अब भी एक बड़ा सपना माना जाता है. इस समय चर्चा चल रही है कि सरकार दिवाली से पहले कारों पर लगने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो पॉपुलर कारें जैसे ऑल्टो, क्रेटा, स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर की कीमतें कम हो जाएंगी. आइए जानते हैं कि इस बदलाव से इन कारों की कीमतों पर कितना असर पड़ेगा.
ऑल्टो K10 पर कितना होगा असर?
- मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में से है. दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये है. अभी इस पर करीब 29% टैक्स जुड़ता है, जिससे कुल ऑन-रोड कीमत लगभग 4.85 लाख रुपये हो जाती है. अगर GST 18% हो जाता है, तो खरीदार को करीब 30,000 रुपये तक की बचत होगी.
क्रेटा पर असर
- हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से है. इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 11.10 लाख रुपये है. अभी इस पर कुल 50% टैक्स (28% GST + 22% सेस) लगता है. इससे इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 12.92 लाख रुपये हो जाती है. अगर GST दर 18% हो जाती है, तो ग्राहकों को लगभग 53,000 रुपये की सीधी बचत हो सकती है.
स्कॉर्पियो N पर असर
- महिंद्रा स्कॉर्पियो N भी भारतीय ग्राहकों की फेवरेट SUV है. दिल्ली में इसके Z2 बेस पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है. टैक्स और अन्य चार्ज जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 16.22 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. मौजूदा टैक्स बोझ कार की लागत का लगभग 78% है. GST घटने पर खरीदार को लगभग 67,000 रुपये की बचत होगी.
फॉर्च्यूनर पर असर
- टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में एक प्रीमियम फुल-साइज SUV मानी जाती है. दिल्ली में इसकी 4X2 AT (पेट्रोल) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 36.05 लाख रुपये है और ऑन-रोड कीमत 41.80 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी पर कुल टैक्स और चार्ज कार की लागत का लगभग 74% है. अगर GST घटता है, तो फॉर्च्यूनर के खरीदारों को 1.61 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है. अगर दिवाली से पहले GST को घटाकर 18% कर दिया जाता है, तो ऑल्टो K10 जैसी छोटी कारों से लेकर फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी SUVs तक पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Rolls Royce से Ferrari तक, मुकेश अंबानी के गैराज में खड़ी हैं दुनिया की ये टॉप लग्जरी कारें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























