Car Care Tips: गर्मियों में रखें अपनी गाड़ी का खास खयाल, 'नहीं तो हो सकता है बुरा हाल'
Road Safety Tips: आग जैसी घटना से बचने के लिए आपको अपनी कार में एक फायर स्टोपर रखना चाहिए, ताकि ऐसी किसी घटना के समय इस पर जल्दी से काबू पाया जा सके.

Car Care Tips in Summer: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, जोकि अगले कुछ महीनों में अपने चरम पर होगी. ऐसे में गाड़ियों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होने की संभावना ज़्यादा रहती है. अगर आपके पास भी कार है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि आप ऐसी किसी अप्रिय घटना को होने से रोक सकें और सुरक्षित यात्रा कर सकें. आगे हम आपको ऐसी ही कुछ सावधानियों की जानकरियां देने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकती हैं.
क्यों लगती है आग?
गर्मियों के मौसम में आग लगने के कई वजह होती हैं .जैसे इंजन के बहुत ज़्यादा गर्म होने पर, लगातार गाड़ी को चलने पर, कूलेंट कम होने पर, वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट होने पर. हालांकि पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीनजी गाड़ियों को खास खयाल की जरूरत पड़ती है. क्योंकि इसमें सीनजी किट के लीक होने का खतरा बना रहता है.
आग लग जाए तो क्या करें?
जब भी आप अपनी गाड़ी से कही सफर करें, खासकर गर्मी के मौसम में तो हमेशा सतर्क रहें. अगर आपकी कार कुछ साल या ज़्यादा पुरानी है, तब इसकी जरुरत और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. फिर भी आपको ऐसी किसी घटना का सामना करना पड़ जाए, तब आपको सबसे पहले अपनी कार को सावधानी से सड़क के किनारे रोक कर उससे बाहर निकल जाएं और पता लगाएं कि आग कहां लगी है, ताकि आपके उसके लिए जल्दी से उपाय कर सकें.
फ़ायर स्टोपर का करें प्रयोग
ऐसी किसी घटना से बचने के लिए आपको अपनी कर में एक फायर स्टोपर रखना चाहिए, ताकि ऐसी किसी घटना के समय इस पर जल्दी से क़ाबू पाया जा सके. साथ ही सफर के वक्त किसी और के साथ यह घटना होती है, तब भी आप मदद कर सकें.
ना करें ये गलती
इन सबके अलावा आग लगने की वजह अफ़्टर मार्केट एक्सेसरीज लगवाना भी है, जिसके लिए मैकेनिक को कार की वायर में कट करना होता है. जो धीरे-धीरे लूज़ हो जाती है और चिंगारी करने लगती है, जो आग जैसी घटना की वजह बन जाती है. इसलिए इससे बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें :- बिना हेलमेट वाहन चलाना जेब पर पड़ेगा भारी, हेलमेट पहनने पर भी काटेगा चालान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















