भारत में लॉन्च हुई Ferrari 12 Cilindr, दमदार V12 इंजन के साथ पेश हुई नई सुपरकार
Ferrari 12 Cilindri first look: फेरारी 12 Cilindri को कंपनी ने अपने इतिहास की सबसे अहम कारों में से एक बताया है. आइए इसके इंजन, स्पोर्टी डिजाइन और हाईटेक केबिन के बारे में जानते हैं.

Ferrari 12 Cilindri Launched: फेरारी ने भारत में अपनी नई V12 पावर्ड सुपरकार 12 Cilindri को पेश किया है. यह कंपनी की सबसे अहम कारों मेंमें से एक मानी जा रही है और इसके पीछे इसका नैचुरली एस्पिरेटेड 6.5-लीटर V12 इंजन सबसे बड़ा कारण है.
दरअसल, इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड 6.5-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो न तो टर्बोचार्ज्ड और न ही हाइब्रिड है. यह आज के समय में बेहद यूनिक कंफीग्रेशन है.
इंजन और परफॉर्मेंस
Ferrari 12 Cilindri में दिया गया इंजन 820 bhp की पावर जनरेट करता है. इसकी रेडलाइन 9,500 rpm पर है, जिससे यह एक हाई-रिविंग यूनिट बन जाती है. यह सुपरकार 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसमें रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.
डिजाइन और टेक्नोलॉजी
इस कार का बोनट रिवर्स ओपनिंग डिजाइन के साथ आता है, जो इसे एक यूनिक लुक देता है. इसका डिजाइन Ferrari Daytona जैसे पुराने मॉडलों से प्रेरित है. इसमें एक्टिव एयरोडायनमिक्स, हल्के मटेरियल्स और फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स दिए गए हैं. फ्रंट में दी गई काली पट्टी एक्सक्लूसिव डिज़ाइन एलिमेंट है, जो केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होती है.

इंटीरियर और फीचर्स
Ferrari 12 Cilindri के इंटीरियर में तीन डिजिटल स्क्रीन दी गई हैं, जो इसे एक मॉडर्न और हाई-टेक लुक देती हैं. कार में दो यात्रियों के लिए काफी स्पेस है और इसे डेली यूज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें Apple CarPlay, Android Auto सहित कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं. ग्राहक इस कार को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.
कितनी है कीमत?
Ferrari 12 Cilindri की कीमत इसके कस्टम ऑप्शंस के अनुसार तय होती है. भारत में यह कार फुली लोडेड वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है. चूंकि Ferrari जैसी हाई-एंड कारों के मामले में डिमांड काफी अधिक होती है और सप्लाई सीमित, इसलिए कीमत से ज्यादा इसकी उपलब्धता महत्वपूर्ण बन जाती है.
ये भी पढ़ें: फॉर्च्यूनर की कीमत में खरीदें BMW की ये लग्जरी कारें, फीचर्स और डिजाइन देख रह जाएंगे हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























