कार के लिए चाहते हैं फैंसी नंबर प्लेट? इन आसान टिप्स से घर बैठे मिल जाएगा VIP नंबर
Fancy Number Plate Booking: अगर आप अपनी कार के लिए VIP या फैंसी नंबर लेना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया अब आसान हो गई है. आप इस वेबसाइट पर कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करके यह नंबर घर बैठे ही बुक कर सकते हैं.

Car Fancy Numbers Online Booking: आज के समय में लोग अपनी गाड़ियों को स्टाइल और शोऑफ का हिस्सा बना चुके हैं. इसके साथ ही फैंसी या VIP नंबर प्लेट्स का क्रेज भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. हाल ही में हरियाणा के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अपनी 3 करोड़ की लग्जरी कार के लिए 10 लाख रुपये में फैंसी नंबर खरीदा, और ऐसा करना अब आम बात बनती जा रही है.
अगर आप भी अपनी गाड़ी पर 0001, 0786, 9999, 1111 या किसी खास नंबर की प्लेट चाहते हैं, तो ये अब बेहद आसान है. आपको किसी दलाल या एजेंट के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं, बस सरकार की Parivahan Sewa वेबसाइट पर जाएं और ई-नीलामी (e-Auction) की प्रक्रिया को फॉलो करें.
VIP नंबर प्लेट कैसे पाएं? फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
1. सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं.
2. Online Services सेक्शन में जाएं, यहां “Fancy Number Booking” लिंक पर क्लिक करें.
3. नया अकाउंट बनाएं, आपको Public User के रूप में एक नया अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी. OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा.
4. अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद लॉग-इन करें और वह राज्य चुनें जहां आप अपना वाहन रजिस्टर कराना चाहते हैं.
5. अपनी गाड़ी की कैटेगरी चुनें -प्राइवेट कार, बाइक या कॉमर्शियल वाहन है इसकी जानकारी भरें.
6. अब वेबसाइट पर उपलब्ध VIP नंबर की लिस्ट दिखाई देगी. आप Search by Number ऑप्शन से कोई खास नंबर भी खोज सकते हैं.
7. अगर नंबर उपलब्ध है तो रजिस्ट्रेशन फी भरें. यह फीस नंबर की लोकप्रियता पर निर्भर करती है.
8. रजिस्ट्रेशन के बाद आप उस नंबर के लिए ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं. बोली सबसे ज्यादा लगाने वाले को वह नंबर दिया जाएगा.
9. बोली जीतने पर भुगतान करें और वेबसाइट से Allotment Letter डाउनलोड करें. यही आपका वैध प्रमाण पत्र होगा.
बता दें कि अब फैंसी नंबर लेना कोई मुश्किल काम नहीं रहा. सरकार ने इसकी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बना दिया है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कार की नंबर प्लेट भीड़ से हटकर दिखे, तो Parivahan Sewa वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी नई नवेली Kia Carens Clavis? ये रहेगा EMI का पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























