बुलेट 350 को टक्कर देने आई Jawa 350 Legacy Edition, केवल 500 कस्टमर को इस दाम में मिलेगी बाइक
Jawa 350 Legacy Edition Launched Price: जावा 350 की स्पेशल बाइक नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है. ये मोटरसाइकिल स्टाइल, पावर और कीमत में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कड़ी टक्कर देती है.

Jawa 350 Legacy Edition Price: जावा 350 नए वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. जावा 350 Legacy एडिशन सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है. इस बाइक के शुरुआती 500 कस्टमर को एक बड़ा फायदा दिया जा रहा है. इस मोटरसाइकिल के शुरुआती 500 खरीदार के लिए जावा 350 लीगेसी एडिशन की कीमत 1.99 लाख रुपये है. वहीं इसके बाद खरीदी करने वालों के लिए ये बाइक करीब 16 हजार रुपये महंगी मिलेगी.
Jawa 350 Legacy Edition की पावर
जावा 350 के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में कुछ नए फीचर्स जैसे touring visor, पिलियन बैकरेस्ट और एक क्रैश गार्ड दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में लेदर कीचेन भी दी गई है. कलेक्टर एडिशन इस बाइक का छोटा मॉडल है. बाइक कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मोटरसाइकिल में 334 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 7,000 rpm पर 22.5 hp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क मिलता है.
Jawa 350 की कीमत
जावा 350 की नए वेरिएंट्स को पिछले साल 2024 में लॉन्च किया गया. इस नए वेरिएंट के लॉन्च से बाइक की कीमत 16 हजार रुपये तक कम हो गई. जावा 350 बेस स्पोक-व्हील वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये और अलॉय-व्हील वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये है. इस मोटरसाइकिल के टॉप-एंड क्रोम वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम प्राइस 2.15 लाख रुपये और अलॉय व्हील वेरिएंट के लिए 2.23 लाख रुपये है.
Bullet 350 की राइवल
जावा 350 की राइवल इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 है. 350 cc सेगमेंट में स्टाइल, पावर और कीमत में ये बाइक एक-दूसरे को टक्कर देती हैं. बुलेट 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपये से शुरू होकर 2,15,801 रुपये तक जाती है. बुलेट 350 छह कलर वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये बाइक डुअल चैनल ABS के सेफ्टी फीचर के साथ आती है.
यह भी पढ़ें
Thar Roxx के सबसे सस्ते मॉडल की क्या है कीमत? ये गाड़ी खरीदने के लिए भरनी होंगी कितनी EMI?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















