Ducati Panigale V4 की कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं 30 Hero Splendor Plus!
Ducati Panigale V4 Price: डुकाटी Panigale V4 का लेटेस्ट मॉडल भारतीय बाजार में आ गया है. इस बाइक की परफॉर्मेंस से ज्यादा चर्चा इसकी कीमत की है. इस बाइक की कीमत में कई हीरो स्प्लेंडर खरीदी जा सकती हैं.

Ducati Panigale V4 Launched: भारतीय बाजार में इटालियन ऑटोमेकर्स डुकाटी की नई बाइक लॉन्च हो गई है. डुकाटी पेनिगेल V4 (Ducati Panigale V4) की कीमत इतनी ज्यादा है कि इस बाइक की प्राइस में करीब 30 हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीदी जा सकती हैं. हालांकि दोनों बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज में काफी फर्क है. एक तरफ जहां डुकाटी Panigale V4 को परफॉर्मेंस बेस्ड तैयार किया गया है. वहीं हीरो स्प्लेंडर प्लस बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है.
क्या है Ducati Panigale V4 की कीमत?
डुकाटी Panigale V4 पिछले साल 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी. अब इस मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में कदम रखा है. इस बाइक के साथ एक और मॉडल Panigale V4S इंडियन मार्केट में लाया गया है. डुकाटी Panigale V4 की एक्स-शोरूम प्राइस 29.99 लाख रुपये है. वहीं Panigale V4S की एक्स-शोरूम कीमत 36.50 लाख रुपये रखी गई है.
Panigale V4 की कीमत में आ जाएंगी 30 Splendor
डुकाटी पेनिगेल वी4 की एक्स-शोरूम प्राइस ही 30 लाख रुपये है. वहीं हीरो स्प्लेंडर प्लस की ऑन-रोड कीमत 95,500 रुपये है. इस हिसाब से डुकाटी की बाइक की एक्स-शोरूम कीमत में ही 30 हीरो स्प्लेंडर प्लस आसानी से खरीदी जा सकती हैं. लेकिन डुकाटी की बाइक की इस हाई-फाई कीमत की वजह इसकी रफ्तार है. इस बाइक का इस्तेमाल ज्यादातर बाइक रेसिंग के लिए किया जाता है. वहीं हीरो स्प्लेंडर आम जनता की बाइक है. ये मोटरसाइकिल डेली यूज के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
Panigale V4 की पावर और फीचर्स
डुकाटी की इस बाइक में 1,103 cc stradale 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 216 hp की पावर मिलती है और 120 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ क्विक शिफ्टर भी दिया गया है. बाइक कंपनी ने पेनिगेल वी4 के पिछले मॉडल की तुलना में इसे तकनीकी तौर पर भी बूस्ट किया है. इस मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड कंट्रोल और व्हील कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.
यह भी पढ़ें
30 लाख रुपये में लॉन्च हुई Ducati Panigale V4, आखिर इस बाइक में ऐसे क्या हैं खास फीचर्स?
टॉप हेडलाइंस

