Cristiano Ronaldo के कलेक्शन में शामिल हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन
Ronaldo Car Collection: रोनाल्डो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी अलग-अलग कारों की फोटोज सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करते रहते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Cristiano Ronaldo Luxury Car Collection: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इनके लग्जरी लाइफस्टाइल को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. रोनाल्डो के कार कलेक्शन में दुनिया की सबसे महंगी कारें मौजूद हैं. इनके पास फेरारी, बुगाटी, लैम्बोर्गिनी, रोल्स रॉयस और बेंटले समेत तमाम महंगी गाड़ियां हैं.
रोनाल्डो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी अलग-अलग कारों की फोटोज सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करते रहते हैं. इनके कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire है. इस गाड़ी की कीमत 160 करोड़ रुपये के करीब है. इसके अलावा रोनाल्डो के पास Bugatti Centodieci भी है, जिसकी कीमत करीब 78 करोड़ रुपये है.
कार कलेक्शन में कौन-सी कारें मौजूद?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कार कलेक्शन में फेरारी की चार कारें मौजूद हैं, जिनमें फेरारी एफ12 TDF सबसे महंगी है. Bugatti Centodieci के अलावा रोनाल्डो के पास बुगाटी शिरॉन भी है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है. रोनाल्डो के पास McLaren Senna गाड़ी भी है.
इतना ही नहीं खिलाड़ी के पास और भी कई महंगी कारें हैं. पिछले साल रोनाल्डो को क्लब अल-नासर से लगभग 180,000 डॉलर (1 करोड़ 54 लाख 28 हजार रुपये) की कीमत की एक एसयूवी भी मिली है. रोनाल्डो की यह गाड़ी BMW कंपनी की थी.
इतनी महंगी गाड़ियां भी कलेक्शन में शामिल
इससे पहले स्पेनिश मॉडल और डांसर जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने क्रिसमस के मौके पर Cristiano Ronaldo को एक Rolls-Royce Dawn convertible कार तोहफे में दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फुटबॉलर की पहली रोल्स-रॉयस कार नहीं है. फुटबॉलर के पास रोल्स-रॉयस कंपनी की Cullinan SUV और Phantom Drophead गाड़ियां भी हैं.
रोनाल्डो के पास Aston Martin DB9, Maserati GranCabrio और BMW M6 भी मौजूद है. इसके अलावा खिलाड़ी के कार कलेक्शन में Mercedes G-Class (मर्सिडीज जी-क्लास), C220 CDI, और एक Mercedes-Benz C-Class Coupe भी हैं.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक पर चलती है 700 KM, 60 हजार रुपये की इस बाइक की खूब हो रही बिक्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















