फुल टैंक पर चलती है 700 KM, 60 हजार रुपये की इस बाइक की खूब हो रही बिक्री
Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स 2025 मॉडल एक लोकप्रिय और किफायती कम्यूटर बाइक है, जिसे मई में 1 लाख 7 हजार 768 नए ग्राहकों ने खरीदा है. आइए इस बाइक के बारे में जानते हैं.

Most Affordable Bike Hero HF Deluxe: भारतीय बाजार में Hero HF Deluxe मोस्ट अफॉर्डेबल बाइक्स में से एक है. यह स्प्लेंडर रेंज के बाद कंपनी की मोस्ट सेलिंग बाइक है. इसे मई 2025 में 1 लाख 8 हजार नए ग्राहकों ने खरीदा है. आइए इस बाइक की कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं?
हीरो एचएफ डीलक्स 2025 मॉडल एक लोकप्रिय और किफायती कम्यूटर बाइक है, जिसे मई में 1 लाख 7 हजार 768 नए ग्राहकों ने खरीदा है, जोकि पिछले साल की तुलना में लगभग 24 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है.
क्या है बाइक की ऑन-रोड कीमत?
Hero HF Deluxe की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 59,998 रुपये से लेकर 70 हजार 618 रुपये के बीच है. इसकी ऑन-रोड कीमत की बात करें तो यह 70 हजार 508 रुपये के करीब है. खास बात यह है कि कंपनी इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट जैसे वेरिएंट्स में बेचती हैं.
Hero HF Deluxe बाइक के फीचर्स
इसके डिजाइन की बात की जाए तो यह बेहद आकर्षक और मॉडर्न लुक वाली बाइक है. इसकी स्टाइलिश बॉडी इसे और ज्यादा बेहतर लुक देती है. बाइक की सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और वजन हल्का होने के चलते इसे आसानी से चलाया जा सकता है.
हीरो एचएफ डीलक्स के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिसका सस्पेंशन सिस्टम काफी अच्छा है. बाइक में आपको डिजिटल मीटर, इग्निशन सिस्टम और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यूबलेस टायर मिलता है.
Hero HF Deluxe का इंजन
Hero HF Deluxe में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जोकि काफी शानदार शिफ्टिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
हीरो की इस डेली कम्यूटर बाइक को 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है. इसे एक बार फुल कराने पर 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली की फ्यूल पॉलिसी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, पहले ही दिन पुलिस ने जब्त की इतनी गाड़ियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















