9 लाख रुपये की इस SUV पर मिल रहा 1.5 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, क्या है ऑफर?
Citroen Basalt, Aircross Discount Offer: सिट्रोएन बेसाल्ट, एयरक्रॉस, C3 और eC3 पर इस महीने डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन सभी गाड़ियों में से सबसे ज्यादा बेनिफिट्स एयरक्रॉस पर मिल रहे हैं.

Citroen Discount Offer: सिट्रोएन की गाड़ियों पर दमदार ऑफर दिया जा रहा है. इस ब्रांड की कार पर 1.70 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. सिट्रोएन बेसाल्ट, एयरक्रॉस, C3 और eC3 पर ये ऑफर मार्च 2025 में दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट ऑफर एयरक्रॉस, C3 और eC3 के MY2023 मॉडल पर शामिल है. वहीं सिट्रोएन बेसाल्ट के लिए बेनिफिट्स MY2024 मॉडल पर मिल रहे हैं.
Citroen Basalt पर डिस्काउंट ऑफर
सिट्रोएन बेसाल्ट एक कूप एसयूवी है. इस गाड़ी पर 1.70 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. बेसाल्ट के ज्यादातर वेरिएंट्स में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 110 hp की पावर मिलती है और 190 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस कार के इंजन के साथ में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा मिलता है. सिट्रोएन की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से शुरू है.
Citroen Aircross पर डिस्काउंट ऑफर
सिट्रोएन अपनी इस गाड़ी पर सबसे ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है. इस कार पर 1.75 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. ये कार 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. सिट्रोएन एयरक्रॉस की एक्स-शोरूम प्राइस 8.49 लाख रुपये से शुरू है. ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आती है. इन वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम प्राइस 13.25 लाख रुपये से शुरू है.
Citroen C3 पर एक लाख रुपये के बेनिफिट्स
सिट्रोएन C3 पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. ये एक हैचबैक है. इस कार के ज्यादातर वेरिएंट्स में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा है. केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट शाइन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. सिट्रोएन C3 की एक्स-शोरूम प्राइस 6.16 लाख रुपये से शुरू है.
Citroen eC3 पर भी मिल रहा ऑफर
सिट्रोएन eC3 फुली इलेक्ट्रिक हैचबैक है. मार्च 2025 में इस गाड़ी पर 80 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक लगा है. सिट्रोएन की कार में फ्रंट में सिंगल मोटर लगी है, जिससे 57 hp की पावर मिलती है और 143 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 320 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
यह भी पढ़ें
कितनी डाउन पेमेंट करने पर आपके हाथ में होगी Mahindra Bolero की चाबी? यहां जानिए पूरा हिसाब
Source: IOCL






















