Summer Car Service Camp: इन कार कंपनियों ने शुरू किया समर सर्विस कैंप, फ्री चेकअप के साथ मिलेंगे कई ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स
Summer Car Service Camp: सिट्रोएन और जीप ने मई 2025 के लिए समर सर्विस कैंप शुरू किया है, जिसमें फ्री हेल्थ चेकअप, स्पेशल डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज जैसे कई ऑफर मिल रहे हैं.

Summer Car Service Camp: सिट्रोएन और जीप दोनों कंपनियों ने मई 2025 में एक स्पेशल समर सर्विस कैंप शुरू किया है. यह कैंप 2 मई से 31 मई तक भारत के सभी आधिकारिक सर्विस सेंटर्स पर चलेगा. इस दौरान ग्राहक कई बेहतरीन सर्विस और गिफ्ट्स का फायदा उठा सकते हैं.
दरअसल, गर्मी में गाड़ियों की देखरेख बेहद जरूरी होती है. इस कैंप में आपकी कार का पूरा समर हेल्थ चेकअप फ्री में किया जाएगा. इसमें परफॉर्मेंस, सेफ्टी, एसी जैसी चीजों की बारीकी से जांच की जाएगी. इससे आपकी गाड़ी गर्मी में बिना किसी परेशानी के चलेगी.
लेबर चार्ज और पार्ट्स पर स्पेशल डिस्काउंट
इस सर्विस कैंप में आपको लेबर चार्जेस पर छूट, जेन्युइन पार्ट्स और कार एक्सेसरीज पर ऑफर्स मिलेंगे. इसके अलावा, एसी सर्विस, बैटरी चेक और ब्रेक जैसी वैल्यू-एडेड सर्विसेस पर भी आकर्षक डील्स मौजूद हैं.
एक्सटेंडेड वारंटी पर एक्स्ट्रा बेनिफिट
जो ग्राहक अपनी गाड़ी की वारंटी को बढ़वाना चाहते हैं, उन्हें ज्यादा सुरक्षा कवरेज के साथ-साथ एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स और बोनस बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.
एक्सक्लूसिव लिमिटेड एडिशन मर्चेंडाइज
कंपनी इस कैंप में विशेष ब्रांडेड मर्चेंडाइज भी दे रही है जैसे कि कैप्स, टी-शर्ट्स, कीचेन और अन्य एक्सेसरीज़, जो केवल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध हैं.
फैक्ट्री-ट्रेंड टेक्नीशियन की सर्विस
आपकी गाड़ी की सर्विसिंग का कार्य ब्रांड की ओर से ट्रेन किए गए एक्सपर्ट टेक्नीशियनों की ओर से किया जाएगा, जिससे सुनिश्चित हो सके कि हर काम प्रोफेशनल और सटीक तरीके से किया जाए.
इस समर कैंप का लाभ क्यों उठाएं?
बता दें कि गर्मी का मौसम गाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. एसी की अधिकता से लेकर लंबी ड्राइव्स तक, कार की हालत पर असर पड़ता है. इस सर्विस कैंप में आप बिना ज्यादा खर्च किए अपनी कार को पूरी तरह समर-रेडी बना सकते हैं. Citroen और Jeep का यह समर सर्विस कैंप गर्मियों में कार की देखभाल के लिए शानदार मौका है. आप न केवल फ्री चेकअप करवा सकते हैं, बल्कि डिस्काउंट्स, वारंटी बेनिफिट्स और मर्चेंडाइज का भी फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Honda e-clutch Bikes: होंडा ने लॉन्च की E-क्लच टेक्नोलॉजी से लैस देश की पहली बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















