Porsche से लेकर Rolls-Royce तक, ब्रेकअप के बाद 1200 में ये खास राइड बुक कर रहीं लड़कियां
China City Ride: चीन में एक सिटी राइड सेवा शुरू की गई है, जिसके चलते महिलाएं हैंडसम लड़कों के साथ लग्जरी कारों की राइड बुक करती हैं. आइए इस राइड की डिटेल्स जानते हैं.

China Luxury Car City Rides: चीन के कुछ शहरों में इन दिनों 'सिटी राइड' नाम का नया ट्रेंड खूब पॉपुलर हो रहा है. इस ट्रेंड में महिलाएं 99 युआन यानी 1200 रुपये देकर फिट और हैंडसम लड़कों के साथ लग्जरी कार में अपनी राइड एन्जॉय करती हैं. इन लड़कों को Man Bodhisattvas निकनेम दिया गया है, जोकि यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और काफी अमीर फैमिली से आते हैं. ये लड़कें फेरारी, पोर्शे और रोल्स-रॉयस जैसी कारें ड्राइव करते हैं.
साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट के मुताबिक, एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्र, जोकि ऑनलाइन Past as the Wind नाम से जाना जाता है. यह लड़का 88 युआन यानी 1050 रुपये में अपनी पोर्शे राइड ऑफर करता है. इसके साथ ही राइड के दौरान ये दोस्त और बॉयफ्रेंड की तरह बिहेव करता है. इस लड़के के बुकिंग ग्रुप में कुल 400 मेंबर हैं.
चीन में इन दिनों चल रहा ये ट्रेंड
इस सिटी राइड के दौरान महिलाएं स्मूद राइड काफी एन्जॉय करती हैं और लड़के के फ्रेंडली नेचर से काफी खुश होती हैं. चीन में इन दिनों चल रहे इस ट्रेंड को काफी रिलेक्स और लग्जरी माना जा रहा है. वुहान में एक 24 साल का लड़का, जिसका ऑनलाइन नाम लेमन केन है, वो 99 युआन में 30 मिनट की राइड ऑफर करता है. लड़के के मुताबिक, लोग फेरारी में काफी रोमांचक महसूस करते हैं और राइड के दौरान स्ट्रेस और अपनी फीलिंग शेयर करते हैं.
ब्रेकअप के पास ऐसे किया सपोर्ट
Fujian से ग्रेजुएट छात्र वांग इस सिटी राइड ट्रेंड में नए हैं. वांग ने अभी तक छह महिलाओं को यह राइड ऑफर की है, जिनमें से ज्यादातर राइड काफी शांति वाली थी. एक महिला ब्रेकअप के बाद आधे घंटे तक रोती रही और गले लगाकर वांग का शुक्रिया अदा किया. वांग का कहना है कि मेरा मानना है कि बहुत से लोगों को अनजान लोगों से इस तरह सपोर्ट की जरूरत होती है, जिसके लिए एक कार आरामदायक जगह साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Source: IOCL






















