नई Toyota Harrier SUV है शानदार, जानें इसकी खास बातें
टोयोटा हैरियर और टाटा हैरियर दो अलग-अलग कंपनी द्वारा बेचा जाने वाला SUV है. हम आपको नई Toyota Harrier SUV के बारे में बताने जा रहे हैं कि इसमें क्या खास है.

नई दिल्ली: टोयोटा हैरियर और टाटा हैरियर सुनने में एक जैसे लगते हों लेकिन इनका एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है, दोनों अलग-अलग एसयूवी हैं और इन्हें अलग अलग कंपनी द्वारा बेचा जाता है. टोयोटा ने 1990 के दशक के अंत में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हैरियर लॉन्च किया था, जो वर्तमान में वहां चौथी पीढ़ी पर है. जल्द अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए इसे उतारा जाएगा.
टोयोटा हैरियर एक फुल साइज लक्जरी एसयूवी कार है. इसे फॉर्च्यूनर से भी बेहतर माना जाता है. यह दुनिया भर में बेची जाने वाली सबसे प्रीमियम टोयोटा एसयूवी है. इससे बेहतर केवल लैंडक्रूजर है जो कीमत में काफी महंगी है.
क्या है खास
टोयोटा हैरियर में लंबा बोनट, स्लीक रूफलाइन और पतली रियर विंडो एसयूवी के लुक को अट्रैक्टिव बनाते हैं. पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प्स की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं. हालांकि लैंडक्रूजर के विपरीत हैरियर वह एसयूवी है जिसमें हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, इससे इस गाड़ी की ऑन-रोड प्रदर्शन बेहतरीन हो जाती है.

यह कार अंदर से भी शानदार है. हैरियर के अंदर एक उत्तम दर्जे का लेदर और लकड़ी की फिटिंग है. यह Fortuner से अधिक महंगी और LandCruiser से अधिक शानदार देखने में लगती है. इसके कैबिन में रियर व्यू मिरर में इंटीग्रेटेड डैश कैमरा दिया गया है. एसयूवी में इलेक्ट्रोक्रोमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीट्स, फ्रंट सीट वेंटिलेशन के साथ मेमोरी सीट, ऑप्टिट्रॉन मीटर के साथ कलर MID, ऑटो डिमिंग के साथ इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर, पावर अजस्टेबल टिल्ट व टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग और स्मार्ट स्टार्ट व एंट्री सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे. इसमें JBL ऑडियो सिस्टम भी है. हैरियर पेट्रोल प्लस हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध होगा.

सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यह टोयोटा एसयूवी भारत में आएगी. वैसे उम्मीदें अधिक हैं क्योंकि देखा गया है कि टोयोटा भारत में हाइब्रिड तकनीक के साथ बड़ा दांव लगा रही है और यह एसयूवी भारत के लिए एकदम फिट हो सकती है.
कीमत के लिहाज से यह 50 लाख रुपये से अधिक का होगा. हालांकि देखने में लग रहा है कि कार खरीदारों को हाइब्रिड टोयोटा एसयूवी को पसंद आएगा. हालांकि देखना होगा कि टोयटा इसे किस नाम से भारत में लाती है क्योंकि हैरियर नाम का इस्तेमाल टाटा पहले ही भारत में कर रहा है.
Source: IOCL























