Cars with Automatic AC: कम कीमत में चाहिए ऑटोमेटिक एसी वाली कार, तो ये हैं आपके लिए बेहतरीन विकल्प
Automatic AC Cars: अगर आप भी एक नई कार लेने की का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बजट फ्रेंडली कारों के बारे में जो ऑटो एयर-कंडीशनिंग का फीचर के साथ आती हैं.

Automatic AC Cars under 10 Lakh: इस समय देश के लगभग सभी इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है. ऐसे मौसम में बिना एसी के कार चलाना बहुत मुश्किल है. इस समय लोग कारों में ऑटोमेटिक एसी बहुत पसंद कर रहे हैं, जिसमें आप अपने अनुसार टेंपरेचर सेट कर सकते हैं. अगर आप एक ऐसी कार चाहते हैं, जिसमें आपको ऑटोमेटिक एसी का फीचर मिले और उसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में.
मारुति सुजुकी बलेनो सिग्मा
मारुति की यह कार देश में बहुत अधिक पॉपुलर है. इस कार में एक 1197cc इंजन मिलता है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें कार माइलेज 22.35 किलोमीटर प्रतिलीटर है. इस कार में आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, टचस्क्रीन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फॉग लाइट्स, रियर और फ्रंट पावर विंडो, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस कार एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये है और यह 6 रंगों के विकल्प में मौजूद है.
टाटा टिआगो एक्सजेड प्लस
यह कार एक 1199 सीसी के इंजन के साथ आती है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें ऑटोमेटिक एसी के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो रियर और पावर विंडो फ्रंट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फॉग लाइट्स, टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह 19.01 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.11 लाख रुपये है.
हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस स्पोर्ट्ज
इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक 1197 सीसी का इंजन मिलता है. इसमें ऑटोमेटिक एसी के अलावा पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो फ्रंट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो रियर, टच स्क्रीन, पैसेंजर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.22 लाख रुपये है.
निसान मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट में भी ऑटो एयर-कंडीशनिंग का फीचर मिलता है. इसके अलावा इसमें एक 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय और रियर वेंट्स भी मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च किया ए-क्लास लिमोजिन और AMG A45 S, इतनी है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























