Cars with 6 Airbags: ये हैं 6 एयरबैग के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारें, देखिए पूरी लिस्ट
अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ती कारों के बारे में जो 6 एयरबैग्स के साथ आती हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है, देखें पूरी लिस्ट-

Affordable Cars With Six Airbags: देश में हर साल चार लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लाखों लोगों की जान चली जाती है. इन दुर्घटाओं और इनमें होने वाली मौतों के आंकड़े को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इस साल अक्टूबर से सभी कारों में कम से कम 6 एयरबैग देने के नियम को अनिवार्य कर दिया है. हालांकि इससे कारों की कीमतों में वृद्धि होना तय है. लेकिन कारों में सुरक्षा एक बेहद महत्वपूर्ण पहलू है, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो देश में कम कीमत में 6 एयरबैग के साथ मौजूद हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रिमियम हैचबैक को पिछले साल अपग्रेड किया था. जिसमें कई नए फीचर्स और नई तकनीकों को शामिल किया गया. इस कार के ज़ेटा और अल्फा जैसे टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग का फीचर दिया जा रहा है. इसके 6 एयरबैग वाले वैरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.26 लाख रुपये है. साथ ही इस कार में ईएसपी, ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं.
किआ कैरेंस
Kia अपनी Carens MPV के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग पेश करती है. साथ ही इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, ISOXIF एंकरेज, EBD के साथ ABS, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, एक हाईलाइन TPMS, हिल-असिस्ट कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये है.
हुंडई i20
Hyundai i20 में भी 6 एयरबैग का फीचर मिलता है. इसका टॉप-एंड वैरिएंट Asta (O), 6 एयरबैग से लैस है. साथ ही इसमें एक हाईलाइन TPMS, ESC, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल असिस्ट कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई i20 एन लाइन
हुंडई i20 के स्पोर्टियर वर्जन i20 N लाइन के टॉप-एंड N8 ट्रिम में भी 6 एयरबैग का फीचर मिलता है. इसमें रेगुलर i20 के सभी फीचर्स के अलावा साथ कई अन्य फीचर्स और रेड एक्सेंट के साथ लुक में भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.03 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू के SX (O) वेरिएंट्स में 6 एयरबैग का फीचर मिलता है. साथ ही इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर कैमरा, ईएससी और आईएसओफिक्स एंकरेज जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं. इस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.92 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- पिछले साल हुई 37.93 लाख वाहनों की बिक्री, टाटा, किआ और टोयोटा की सेल में आई तेजी
Source: IOCL






















