Toyota Fortuner Price Hike: टोयोटा के ग्राहकों के लिए झटका, महंगी हुई प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर, पढ़ें डीटेल में
अपने ग्राहकों के बीच मशहूर फॉर्च्यूनर की कीमत 31.79 लाख रुपए से शुरु होकर 48.44 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) है. अभी एक साल पहले ही कंपनी ने फॉर्च्यूनर के वेरिएंट्स में एक नया 4×4 वर्जन शामिल किया था.

Toyota Fortuner Price Hike: टोयोटा मोटर्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी कार फॉर्च्यूनर की कीमत में एक बार फिर से कम्पनी की ओर बढ़ोत्तरी की गई है. इस कार की बढ़ी हुई कीमत 1 जुलाई से लागू हो चुकी है, जिससे ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 1.14 लाख रुपए तक अधिक खर्चना पड़ेगा. पिछले साल ही टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के legender 4×2 वेरिएंट को भी पेश किया था, साथ ही कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी लॉन्च किया था. टोयोटा के इस फुल साइज एसयूवी के लिए इसके प्रसंशकों में अलग ही क्रेज है.
अपने ग्राहकों के बीच मशहूर फॉर्च्यूनर की कीमत 31.79 लाख रुपए से शुरु होकर 48.44 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) है. अभी एक साल पहले ही कंपनी ने फॉर्च्यूनर के वेरिएंट्स में एक नया 4×4 वर्जन शामिल किया था. इसके साथ ही इसमें GR-Sport का भी वेरिएंट उपलब्ध है जो कि कंपनी द्वारा अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है.
जानिए कितनी बढ़ी हैं कीमतें
इसके 4×2 वेरिएंट में 61000 रूपए तक का इजाफा हुआ है. तो 4×4 वेरिएंट 80000 रूपए तक महंगा हुआ है. लीजेंडर और GR- Sport वेरिएंट में सबसे अधिक 1.14 लाख रुपए कीमतों को बढ़ाया गया है. अन्य सभी वेरिएंट्स में भी 61000- 80000 रूपए तक कीमतें बढ़ाई गईं हैं.
यह भी पढ़ें :- पानी और जमीन दोनों जगह चलती है ये कार, जानिए क्या है इसकी खासियत और कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें :- Mahinda Scorpio N 2022: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन-डीजल का रिव्यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















