Tata Motors को मिलीं एक और उपलब्धि, पैसेंजर गाड़ियों की सेल ने छुआ 80 हजार का आंकड़ा
Tata Motors द्वारा जारी जून 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ों को देखें तो 82 फीसदी की सलाना वृद्धि और 6 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ घरेलू बाज़ार में कम्पनी द्वारा 79,606 वाहनों की सेल की गई.

Tata Cars Sales Report: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी जून 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. इन आंकड़ों पर नज़र डाले तो कंपनी ने सेल्स के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है. लेकिन यहां पर एक और बात जो कंपनी के पक्ष में नही रही है, इसने Hyundai कंपनी हाथों दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी होने का ताज खो दिया है. जहां एक ओर Hyundai ने 49 हज़ार से भी अधिक वाहनों की सेल की थी, वहीं टाटा ने 45 हज़ार से ज्यादा वाहनों की सेल की है. इन जारी सेल्स आंकड़ों के बीच, SUV सेगमेंट के वाहनों के मामले में Tata Motors का प्रदर्शन बेहतर देखने को मिल रहा है. Tata की Safari, Nexon, Punch, harrier, Nexon EV के साथ ही हैचबैक और सेडान वाहन जैसे Tigor और Tiago के विभिन्न वेरिएंट की भी अच्छी खासी सेल देखने को मिलती है. तो चलिए, जान लेते हैं जून 2022 की Tata की कार सेल्स रिपोर्ट के बारे में.
यात्री वाहनों की बंपर मांग
Tata Motors द्वारा जारी जून 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ों को देखें तो 82% की सलाना वृद्धि और 6% की मंथली ग्रोथ के साथ घरेलू बाज़ार में कंपनी द्वारा 79,606 वाहनों की सेल की गई. जून माह में यात्री वाहनों की जबरजस्त मांग देखने को मिली थी, जिनमें कारों के मामले में Tata कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 45,197 यूनिट्स की बिक्री की थी. आपको बता दें कि यह आंकड़ा जून 2021 की तुलना में 87.46% अधिक है. वहीं, महीने की सेल के रुप में 4.28% अधिक है. Tata Motors ने मई 2022 में कारों की कुल 43,341 यूनिट्स की सेल की थी.
टाटा की इलेक्ट्रिक कारें का दिख रहा है क्रेज
इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों के मामले में Tata Motors का एक अलग ही भौकाल है. EV कारों की बीते महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नज़र डाले तो कंपनी ने Nexon EV, Tigor EV और हाल ही में लॉन्च हुई Nexon EV Max की कुल 3,507 यूनिट्स को जून महीने में बेंचा, वो भी 2% से अधिक की मंथली ग्रोथ और 433% की सालाना वृद्धि के साथ. टाटा की बेस्ट सेलिंग कार के मामले में यह उपलब्धि Tata Nexon ने प्राप्त की. कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई कार Tata Tigor CNG और Tata Tiago CNG धीरे-धीरे लोगों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत बनाने में प्रयासरत हैं. संभावना है कि Tata Motors आगामी समय में Tata Punch और Nexon के CNG वेरिएंट को भी देश में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Toyota Urban Cruiser Hyryder First Review: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में 7 चीजें जो हमने देखी
सड़क हादसों को कम करने के लिए मंत्रालय ने जारी किया नया नियम, 1 अक्टूबर से होगा प्रभावी
Source: IOCL























