Hyundai Electric Cars: ग्राहकों को सस्ती इलेक्ट्रिक कार का तोहफा देने वाली है हुंडई, फीचर्स भी होंगे बेहद शानदार
Hyundai Loniq 5 Electric Car: वैश्विक बाजार में Loniq 5 को 58 kWh की बैटरी के साथ 169bhp की एक मोटर और 72.6kWh की बैटरी के साथ (217bhp / 306bhp) के दो मोटर्स के विकल्प में पेश किया गया है.

Hyundai Ioniq 5: हुंडई मोटर (Hyundai Motors) की योजना साल 2025 तक कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पोर्टफोलियो में मॉडल्स की संख्या को 23 तक पहुंचाने की है. हुंडई अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को कंपनी के E-GMP आर्किटेक्चर यानि इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी. जिसकी भारत में शुरूआत आयोनिक 5 (Ioniq 5) इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के साथ होगी. यूरोपीयन मार्केट के लिए हुंडई एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक को भी तैयार कर रही है जिसका लगभग 20,000 यूरो यानी करीब 16.29 लाख रुपये के आस पास हो सकता है. इसे Hyundai अपने i10 के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में ला सकती है.
अपना EV पोर्टफोलियो बढ़ाएगी हुंडई
हुंडई 2030 तक यूरोपीय बाजार में 11 अन्य इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 (Ioniq 5) से पर्दा उठाया था जिसका उत्पादन जल्द ही शुरु किया जाएगा और इसको 2022 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी के ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार इस कार में 77.4kWh बैटरी के सिंगल-मोटर रियर व्हील और डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प मिलेगा. ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन में 320 kW की पावर और 605 Nm का टार्क उत्पन्न करने की क्षमता है. यह कार 0 से 100 kmph की रफ्तार महज 5.1 सेकेंड में प्राप्त करने में सक्षम है. कंपनी सिंगल चार्ज में Ioniq 5 से 610km की रेंज मिलने का दावा कर रही है.
देश में ही होगी एसेंबल
कम्पनी ने अभी तक इस नई इलेक्ट्रिक हैचबैक के भारत में लॉन्च के विषय कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन, हुंडई ने यह पुष्टि जरूर की है कि कंपनी भारत में अपना पहला EV 2023 में पेश करेगी. मई Ioniq 5 को CKD (पूरी तरह से नॉक डाउन) किट की सहायता से भारत में ही असेंबल किया जाएगा जो कि Kia के जल्द ही लॉन्च हुए EV6 से मुक़ाबला करेगी.
Ioniq 5 की बैटरी क्षमता
वैश्विक बाजार में Ioniq 5 को 58 kWh की बैटरी के साथ 169bhp की एक मोटर और 72.6kWh की बैटरी के साथ (217bhp / 306bhp) के दो मोटर्स के विकल्प में पेश किया गया है. हुंडई, मेड-इन-इंडिया ईवी के प्लान पर भी काम कर रही है जिसे 2024 में बाजार में आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Maruti S-Presso या Renault Kwid, जानिए कौन सी कार है आपके लिए बेस्ट, कीमत भी है बहुत कम
Petrol vs Electric Scooter: पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनने में हैं कंफ्यूज, तो ऐसे करें सेलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















