Car Tips: कहीं दुर्घटना के समय आपके साथ भी न हो जाए यह दिक्कत, इन बातों का रखें ध्यान
Car Door Lock System: एक्सीडेंट के दौरान सेंट्रल लॉक सिस्टम काम न करने पर सीटबेल्ट भी नहीं खुलते हैं. इसके लिए आपको सीटबेल्ट काटने के लिए चाकू या कैंची जरूर रखना चाहिए.

Stuck in Car After Accident: बहुत बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब कार के दुर्घटना होने के बाद उसमें आग पकड़ लेती और ऐसे मौके पर कार के गेट भी लॉक हो जाते हैं, जिससे अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाते और उनका अंदर ही दम घुट जाता है. दुघर्टना होने के बाद अक्सर कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम काम करना बंद कर देता है, जिससे उसके दरवाजे नहीं खुलते. इस समस्या से बचने के आपको कुछ जरूरी तरीकों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे कभी कार दुर्घटना होने की स्थिति में आप कार में न फंसे रह जाएं.
क्यों नहीं खुलते कार के डोर्स?
जब भी कोई कार दुर्घटनाग्रस्त होती है तो इसमें कई बार आग लग जाती है, जिससे कार की वायरिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स जल जाते हैं. इस कारण कार के डोर्स, सीट बेल्ट और पावर विंडोज लॉक हो जाते हैं. जिससे पैसेंजर अंदर ही फंसे रह जाते हैं. इस स्थिति में जो व्यक्ति एक्सीडेंट में बचे भी रह जाते हैं, उनका भी आग से निकले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से मौत हो जाती है.
कार में रखें ये समान
हथौड़ी: एक्सीडेंट के वक्त आपके साथ ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए आपको कार में हमेशा एक हैमर यानि हथौड़ी रखना चाहिए, जिससे गेट लॉक होने के दौरान आप शीशे को तोड़कर शुद्ध हवा में सांस ले सकते हैं.
धारदार कैंची या चाकू: एक्सीडेंट के दौरान सेंट्रल लॉक सिस्टम काम न करने पर सीटबेल्ट भी नहीं खुलते हैं. इसके लिए आपको सीटबेल्ट काटने के लिए चाकू या कैंची जरूर रखना चाहिए.
अग्निशामक स्प्रे- कार में लगे आग को बुझाने के लिए छोटा सा अग्निशामक स्प्रे या सिलेंडर को जरूर साथ रखें.
यह भी पढ़ें - Hyundai Creta CNG: सीएनजी वेरिएंट में जल्द लॉन्च हो सकती है हुंडई क्रेटा, इन कारों से होगा मुकाबला
Source: IOCL






















