इन कारणों से लगती है कार में आग, बचाव के ये हैं सही उपाय
कारों में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन यहां हम आपको कुछ हम कारणों के बारे में बता रहे हैं

कारों में आग लगने की घटनाएं अक्सर सुनने और देखने को मिल जाती हैं. कार में आग लगने की घटना सर्दी से ज्यादा गर्मी के मौसम में हो जाती है. लेकिन कार में आग क्यों लगती है ? और यदि कार में आग लग भी जाती है तो ऐसी परिस्थितियों में क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिए?
कार में आग लगने के ये हैं कारण
आजकल कार बाजार में नई-नई कार एक्सेसरीज़ आ रही हैं. ओरिजिनल के साथ सस्ती और नकली कार एक्सेसरीज़ खूब बिक रही हैं, लोग पैसा बचाने चक्कर में नकली सस्ती एक्सेसरीज़ को अपनी कार में अप्रशिक्षित मेकैनिक से फिट करवा लेते हैं. कई बार गलत वायरिंग से कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है.
नकली और सस्ती CNG किट
पैसा बचाने के चक्कर में आज भी लोग नकली और सस्ती CNG किट अपनी कारों में खूब लगवा रहे हैं, यह बेहद खतरनाक साबित होता है. जोकि कार में आग लगने का बड़ा कारण बनती है.
कारों का क्या करें
हमेशा कार की सर्विस ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाइये, अक्सर देखने में आता है की लोग फ्री सर्विस के बाद लोकल जगह से कार की सर्विस कराते हैं ऐसे में कई बार अप्रशिक्षित मैकेनिक के हाथों से कार में गड़बड़ी हो जाती है जोकि खतरनाक साबित होती है. अपनी कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने आग बुझाने में आप इसकी मदद ले सकें.
इसके अलावा अपनी कार में एक सीट बेल्ट क़टर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर एक्सीडेंट के दौरान फंसी हुई सीट बेल्ट को काटा जा सके. इतना ही नहीं कार में एक छोटा हथौड़ा भी रहें जिससे कार का शीशा तोड़ने में मदद मिले. कार में कभी भी फालतू एक्सेसरीज़ न लगवाएं। ये आपकी कार की बैटरी पर ज्यादा लोड डालते हैं. जिसकी वजह से शार्ट-सर्किट के चांस ज्यादा रहते हैं.
यह भी पढ़ें
टायर्स और वाहन की लाइफ बढ़ा देती है यह हवा, जानें फायदे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























