Car Care: कार चोरी के बाद भी आपको चुकाना पड़ सकता है लोन, जरूर चेक करें इंश्योरेंस पॉलिसी
अगर आपने ईएमआई पर खरीदा है या खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह जरूर बता होना चाहिए कि अगर आपकी कार चोरी हो जाती है तो क्या इसका लोन आपको चुकाना पड़ेगा या फिर नहीं? पढ़ें पूरी खबर.

Car Loan EMI: इस समय अधिकतर लोग लोन पर कार लेना ज्यादा पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है कि कार लेने के लिए एक साथ पूरी राशि नहीं खर्च करनी पड़ती, जिससे गाड़ी खरीदना काफी आसान बन जाता है. इसके बाद गाड़ी की कीमत को धीरे धीरे ईएमआई के रूप में चुकाना होता है. इस समय किसी भी कर की कीमत 4-5 लाख रुपये से कम नहीं है और इतना पैसा एक साथ दे पाना बहुत से लोगों के लिए संभव नहीं होता है. ऐसे में आपके मन में भी कभी न कभी एक सवाल जरूर आया होगा कि यदि लोन पूरा होने से पहले ही की गाड़ी चोरी हो जाए तो क्या होगा? क्या फिर भी आपको ईएमआई भरना होगा या नहीं. या फिर बाकी बची राशि इंश्योरेंस कंपनी देगी? तो चलिए जानते हैं आपके इन सवालों के जवाब.
किसे चुकाना पड़ेगा लोन?
इस बात को लेकर आपके मन में कोई संशय नहीं रहना चाहिए कि गाड़ी चोरी होने के बाद लोन आपको नहीं देना होगा. बल्कि सच यह है कि कार पर लिया गया सारा लोन अमाउंट आपको ही भरना पड़ेगा, भले ही आपकी कार चोरी हो गई हो. लेकिन इस समय आपकी गाड़ी का बीमा आपकी कुछ सहायता कर सकता है. लेकिन यदि आपकी गाड़ी के बीमा पॉलिसी थ्रेफ्ट प्रोटेक्शन कवर किया गया हो तब ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. अगर आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस में चोरी के लिए प्रोटेक्शन दिया गया है तो बीमा कंपनी आपकी गाड़ी का IDV यानि Insured Declared Value के बेस पर आपके बचे हुए लोन की राशि का भुगतान करेगी और यदि उसके बाद भी कुछ धनराशि बचती है तो वह कंपनी आपको देगी. इसलिए कार इंश्योरेंस लेते समय थेफ्ट प्रोटेक्शन का कर लेना न भूलें.
यह है प्रक्रिया
गाड़ी के लिए बीमा लेते समय बीमा कंपनी यह जानती है कि आपकी गाड़ी पर लोन है या नहीं. क्योंकि गाड़ी की आरसी पर लोन देने वाले बैंक का नाम लिखा होता है. इंश्योरेंस कंपनी यदि आपके क्लेम की सही पाती है तो वो बाकी का लोन अमाउंट बैंक को चुकाएगी और यदि आपका क्लेम पास नहीं होता तो बाकी का सारा पैसा आपको ही बैंक को चुकाना होगा और यदि आप लोन नहीं चुकाते तो बैंक के पास आप पर कार्यवाही करने का अधिकार है.
यह भी पढ़ें :- सीएनजी किट के साथ आती हैं ये बड़ी कारें, मिलता है जबरदस्त माइलेज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















