Challan on Petrol Pumps: काम कर गया दिल्ली सरकार का पायलट प्रोजेक्ट, अपने आप कट रहे बिना PUC वालों के चालान! जानें कैसे?
Challan on Petrol Pumps: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए AI कैमरों के साथ से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया, जो काम करता हुआ दिख रहा है. सरकार आने वाले समय इसे और बढ़ाने की तैयारी में है.

Cameras with AI Technology in Delhi: सर्दी शुरू होते ही दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने कमर कसना शुरू कर दी है, ताकि आने वाले दिनों में स्मॉग की समस्या का कम से कम सामना करना पड़े. इसी के चलते दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप पर AI से लैस कैमरे लगाए गए, जो अपने काम पर खरे उतर रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने सर्दियों में होने वाली स्मॉग की समस्या से निपटने के लिए तय मानक से ज्यादा पॉल्यूशन फैलाने वाली गाड़ियों, चाहे टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर. सभी पर नकेल कसने का फैसला लिया. जिसके लिए AI से लैस कैमरों को कुछ पेट्रोल पंप पर लगाया गया. ताकि इन कैमरों की मदद से जिन गाड़ियों का पॉल्युशन ख़त्म हो चुका है, उनका पता लगाया जा सके और उन का चालान काटा जा सके.
काम कर गया ये प्रोजेक्ट
दिल्ली सरकार का ये पायलट प्रोजेक्ट काम कर गया, AI से लैस कैमरे पेट्रोल पंप पर आने वाले गाड़ियों के फोटो खींच कर डाटाबेस से उनका मिलान कर, ये पता करने में कामयाब हुये, कि उनका PUC है या नहीं. जिसके बाद उन्हें चालान थमाने का सिलसिला जारी हो गया है. और पिछले एक महीने में करीब 800 वाहन मालिकों को चालान थमाया जा चुका है.
प्लान का किया जायेगा विस्तार
ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक, इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत 4 पेट्रोल पंप से की गयी थी. जिसे जल्द ही बढ़कर 25 करने की है और आने वाले समय में इसकी संख्या ले जकर 500 तक पहुंचाने की है. ताकि वगैर PUC वाली गाड़ियों को चालान थमाया जा सके. जिससे प्रदूषण में भी कमी देखने को मिल सकती है. क्योंकि सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है.
Source: IOCL






















