Bajaj Cruise 220 को मिला नया BS6 इंजन, बाइकर्स की है ख़ास पसंद
जो लोग क्रूजर बाइक चलाना पसंद करते हैं उनके लिए Bajaj की Avenger सीरिज काफी जाना पहचाना नाम है.Bajaj ने Avenger Cruise 220 को अब BS6 इंजन एक साथ लॉन्च कर दिया है.

BS6 इंजन और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ बजाज ऑटो की Cruise 220 भारत में लॉन्च हो गई है. लेकिन इसकी कीमत में बड़ा बदलाव भी हुआ है. लेकिन अब यह बाइक पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज भी देगी. आइये जानते हैं इसकी कीमत और इंजन के बारे में...
भारत में अब BS6 वाहनों की बिक्री शुरू हो चुकी है और BS4 वाहनों को अलविदा कहने का समय आ चुका है. बजाज ऑटो ने अपनी क्रूजर बाइक Cruise 220 को BS 6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. कीमत की बात करें तो Bajaj Avenger Cruise 220 BS6 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1.16 लाख रुपये है, और यह अपने BS4 मॉडल से करीब 11,500 रुपये महंगी है.
इंजन में हुआ बदलाव
इंजन की बात करें तो नई Avenger Cruise 220 BS6 में 220 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 18.7 bhp की पावर 8500 rpm पर और 17.5 Nm का टॉर्क 7000 rpm पर जनरेट करता है. पावर के मामले में यह अपने BS4 मॉडल से पीछे है जबकि इसमें अब ज्यादा टॉर्क समान था. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है.
इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्ब दिए हैं. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स के साथ इसके रियर में ड्रम दिया है. इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है. फिलहाल भारतीय बाइक बाजार में Avenger 220 का मुकाबला करने के कोई भी बाइक मौजूद ही नहीं है, ऐसे में इस बाइक की सेल पर बुरा असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन, BS 6 इंजन में आने के बाद अब इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. देखना होगा इसकी बिक्री पर कितनाअसर पड़ता है.
यह भी पढ़ें
Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है दो नई कारें, मिलेंगे दमदार इंजन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























