BMW C400GT Launch: BMW ने लॉन्च किया अपना पहला स्कूटर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
BMW Maxi Scooter C400GT में सिंगल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 33.5bhp की पॉवर और 35Nm का टार्क जेनरेट करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
BMW Maxi Scooter C400GT: पॉपुलर ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW) ने पहला स्कूटर BMW Maxi Scooter C400GT भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. वहीं कल से ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. ये स्कूटर अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और इसके इंजन के बारे में.
ये हैं फीचर्स
BMW के स्कूटर C400GT को दमदार बॉडी पैनल के साथ तैयार किया गया है. इस स्कूटर में एक लंबा विंडस्क्रीन, पुल-बैक हैंडलबार, लॉन्ग सीट, ड्यूल फुटरेस्ट, फुल-एलईडी लाइटिंग, की-लेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट, ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
अगर इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 350cc का वाटर कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन का यूज किया है, जो कि सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है. यह इंजन 33.5bhp की पॉवर और 35Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस दमदार इंजन की बदौलत ही ये मैक्सी स्कूटर 9.5 सेकंड में 0-100 kmph तक की स्पीड पकड़ सकता है. अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 139 kmph है.
इनसे हो सकता है मुकाबला
हालांकि BMW Maxi Scooter C400GT की कीमत इतनी है कि इसका भारत में कोई मुकाबला नहीं है, फिर भी सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 और अप्रिलिया SXR 160 के अलावा ये अपकमिंग होंडा फोर्जा 350 को टक्कर दे सकता है. हालांकि अभी ये तय नहीं कि होंडा इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं.
ये भी पढ़ें
Toyota Rumion: अगले साल लॉन्च हो सकती है Toyota Rumion, जानें क्या हो सकती है कीमत
MG Astor Launching: MG Astor भारत में लॉन्च, इस कीमत पर मिलेगी, जानें फीचर्स