भारत में लॉन्च हुईं BMW F 900 R और F 900 XR, सिर्फ तीन सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार
BMW F 900 R की कीमत करीब दस लाख रुपये तक है जबकि F 900 XR के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत साढ़े दस लाख रुपये और प्रो मॉडल की कीमत करीब 11.5 लाख रुपये तक तय की गई है.

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में लॉन्च की हैं. बीएमडब्ल्यू मोररैड ने F 900 R और F 900 XR मार्केट में उतारी हैं. इन बाइक्स की शोरूम कीमत 9.9 लाख से लेकर 11.5 लाख रुपये के बीच तय की गई है.
बीएमडब्ल्यू मोटररैड लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की ही एक यूनिट है जो टू व्हीलर वाहन बनाती है. कंपनी के मुताबिक ये दोनों ही बाइक्स पूरी तरह से बनकर आयात होंगी. इसका मतलब ये है कि कंपनी इसे असेंबल नहीं करेगी. इन्हें डीलर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.
अगर इंजन की बात करें तो BMW F 900 R और F 900 XR में 895 cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 86 mm ज्यादा बोर के साथ उपलब्ध है. इसमें स्ट्रोक समान 77 mm है और इसे 853cc मोटर से लिया गया है जो F 850 GS में मिलता है. ये पैरलल-ट्विन इंजन 105 PS की पावर और 92 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नया इंजन दो बैलेंसर शॉफ्ट्स के साथ आता है जिससे वाइब्रेशन का पता चलता रहे और ये ज्यादा वजन उठाने में सक्षम हो सके.
वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो BMW F 900 R की कीमत करीब दस लाख रुपये तक है जबकि F 900 XR के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत साढ़े दस लाख रुपये और प्रो मॉडल की कीमत करीब 11.5 लाख रुपये तक तय की गई है. इन बाइक्स की खासियत इनकी स्पीड है. BMW F 900 R 3.7 सेकंड्स में 100 kmph तक की स्पीड पकड़ सकती है जबकि F 900 XR को इतनी ही स्पीड पकड़ने के लिए 3.6 सेकंड्स का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें
कारोबारी आनंद महिंद्रा बोले- देश में लॉकडाउन बढ़ाना आर्थिक रूप से विनाशकारी हो सकता है Honda की नई फेसलिफ्ट WR-V लॉन्च होने को है तैयार, इन 5 गाड़ियों से होगा मुकाबलाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























